ब्रेकिंग न्यूज : आ गई निजी चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों के भर्ती करने की दरें, होश उड़ जाएंगे आपके पढ़कर

हल्द्वानी। केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई डा. विनोद पाल समिति की सिफारिश पर निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की दरें तय कर…

हल्द्वानी। केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई डा. विनोद पाल समिति की सिफारिश पर निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की दरें तय कर दी गई है। प्रदेश के सचिव अमित सिंह नेगी ने भी इन्ही दरों को समस्त जिलाधिकारियों को भेज दिया है। जिनके आधार पर प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालय मरीजों से शुल्क वसूल करेंगे।
इसके लिए चिकित्सालयों के वार्डों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है पहले वे वार्ड जिनमें आइसोलेशन बेड और आक्सीजन के साथ सर्पोटिव केयर सिस्टम भी होगा। एनएबीएच से संबंद्ध निजी चिकिसालयों में ऐसे वार्डों के लिए दस हजार प्रति दिन का शुल्क तय किया गया है। इसमें पीपीई किट के 1200 रुपये भी शामिल है। जबकि एनएबीएच की संबंद्धता से अछूते चिकिसालयों के लिए यह शुल्क 8 हजार रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दूसरी श्रेणी के वार्डों में आईसीयू सुविधा तो होगी लेकिन वेंटीलेटर की सुविधा नहीं होगी। ऐसे एनएबीएच संबंद्ध चिकित्सालयों के लिए प्रतिदिन का शुल्क 15हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें 2000 रुपये का पीपीई किट भी शामिल है। एनएबीएच से अछूते चिकित्सालयों के लिए यह शुल्क 13 हजार रुपये प्रतिदिन होगा।
तीसरे श्रेणी में वे निजी चिकित्सालयों के वे वार्ड आएंगे जिनमें आईसीयू के साथ वेंटीलेटर की सुविधा भी होगी। एनएबीएच संबंध निजी चिकिसलयों के लिए इन वार्डों की दर प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार रुपये तय की गई है।
एनएबीएच से अछूते निजी चिकित्सालयों के लिए यह शुल्क 15 हजार रुपये प्रतिदिन होगी। इसमें 2000 का पीपीई किट भी शामिल है।
और क्या शर्तें रहेंगी यह जानने के लिए पढ़िए यह पत्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *