अल्मोड़ा : राशन विक्रेताओं की हड़ताल स्थगित, हर दुकान में मिलेगा राशन

✒️ लंबित मांगों को लेकर भेजा ज्ञापन, डीएसओ से मिला सार्थक आश्वासन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा जिला पूर्ति…

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा

✒️ लंबित मांगों को लेकर भेजा ज्ञापन, डीएसओ से मिला सार्थक आश्वासन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा जिला पूर्ति अधिकारी के आश्वासन पर 04 जनवरी से चली आ रही हड़ताल को स्थगित कर दिया है। अब सभी गल्ला विक्रेताओं से राश्न का पूर्ववत वितरण करने को कहा गया है। हालांकि यह चेतावनी भी दी है कि यदि फरवरी माह तक मांगों के संदर्भ में निर्णय नहीं लिया गया तो पुन: मार्च माह से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जायेगा।

आज संगठन के पदाधिकारियों की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से सचिव खाद्य एवं रसद अनुभाग, उपभोक्ता मामले उत्तराखण्ड शासन, देहरादून को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें खाद्यान्न की डोर स्टेप योजना के विरोध सहित तमाम लंबित मांगों का जिक्र किया गया है।

ज्ञापन में शासन से मांग की गयी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अर्न्तगत बांटे गये खाद्यान्न के अवशेष बिलों का भुगतान एक माह में किया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा माह जनवरी 2023 से एन.एफ.एस.ए. एवं अन्त्योदय योजना के अर्न्तगत बांटे जाने वाले खाद्यान्न को निःशुल्क कर दिया गया है, लेकिन विक्रेताओं के लाभांश एवं भाड़े के बारे में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये गये। शासन से मांग की गयी कि विक्रेता का लाभांश व भाड़े का भुगतान प्रत्येक माह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में कोई दिशा निर्देश न होने के कारण ही अल्मोड़ा जनपद के विक्रेता माह जनवरी 23 से खाद्यान्न वितरण का बहिष्कार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के डोर स्टेप योजना का पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में शासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि विक्रेताओं को शीघ्र जीवन बीमा का लाभ दिया जायेगा तथा नेट चार्जभी एक माह में स्वीकृत हो जायेगा, लेकिन प्रगति शून्य है। शासन से मांग की गयी कि विक्रेताओं को प्रत्येक माह मानदेय के रूप में पचास हजार रूपये स्वीकृत किये जाए। ज्ञात हो कई राज्यों में मानदेय स्वीकृत भी किया जा चुका है।ज्ञापन में कहा गया है कि यदि माह फरवरी 23 तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा।

इधर इस मौके पर आज डीएसओ के साथ हुई बैठक में सार्थक निर्णय लिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह विक्रेताओं की सभी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचायेंगी व अपने स्तर से वार्ता भी करेंगी। इस आश्वासन को देखते हुए विक्रताओं ने 04 जनवरी से चली आ रही हड़ताल को स्थगित करने की घोषणा की। साथ ही सभी दुकानदारों से निवेदन किया गया कि वह राशन वितरण शुरू कर दें। बैठक व ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू, जिला महामंत्री केशर सिंह खनी, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, अभय साह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *