उत्तराखंड : आज 201 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 391 की आनी बाकी, अब तक 42 कोरोना मरीज, जानिये अब तक की पूरी रिपोर्ट…..

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विभिन्न जनपदों से भेजे गए 201 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और सभी…

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विभिन्न जनपदों से भेजे गए 201 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और सभी सैंपल कोविड 19 के लिए नेगेटिव पाये गए हैं।
कोविड 19 महामारी की शुरुआत से आज तक 3344 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं, जिसके सापेक्ष 2911 सैंपल नेगेटिव तथा 42 सैंपल पॉजिटिव पाये गए हैं, 391 की रिपोर्ट आनी शेष है।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 42 मरीज पाये गए हैं, जिसमें से 11 मरीज उपचार उपरान्त स्वस्थ्य हो कर सम्बन्धित चिकित्सालयों से डिस्चार्ज कर दिये गए हैं।
सब से अधिक 08 मरीज दून मेडिकल कालेज, 01 मरीज आर्मी अस्पताल देहरादून, 01 मरीज बेस चिकित्सालय कोटद्वार तथा 01 बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा से उपचारित हो कर डिस्चार्ज हो गये हैं। सभी उपचारित मरीजों को एहतियात के तौर पर 15 दिनों के लिए घर पर ही क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं पॉजिटिव पाये गए मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य तेजी से किया गया है, संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। आज की सूचना के अनुसार 64,004 व्यक्तियों को उनके घर पर, 2,153 व्यक्तियों को क्वारंटाइन फैसिलिटी में रखा गया है।

516 व्यक्ति अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गये हैं। सरकार द्वारा विभिन्न राज्य के श्रमिकों तथा मजदूरों के लिए विभिन्न जनपदों में राहत शिविर लगाए गये हैं, जिनमें 15,530 मजदूर/ श्रमिक लॉकडाउन के कारण रह रहे हैं। इन मजदूरों को कोविड—19 तथा लॉक डाउन की परिस्थितियों के कारण हो रही मानसिक अस्वस्था के लिए विभाग द्वारा मनोचिकित्सक द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया जा रहा है, ताकि वह किसी प्रकार से भयभीत ना हों और लॉक डाउन के कारण राज्य से पलायन की स्थिति उत्पन्न ना हो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक युगल किशोर पंत ने जानकारी दी कि इन शिविरेां में 14,016 मजदूरों/श्रमिकों को अभी तक मनोचिकित्सकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित उपचार दिया गया है।

श्री पंत ने यह भी बताया की अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत भर्ती मरीजों का कोविड—19 की सैंपल जाँच हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को पत्र भेजा गया है कि वह तीव्र स्वसन तंत्र संक्रमण तथा फ्लयू जैसी रोगों के वर्तमान में भर्ती मरीजों को भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड—19 की सैंपल जाँच कराने के लिए सम्बन्धित अस्पतालों को निर्देशित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *