अल्मोड़ा : यहां मोहल्ले वालों ने ढूंढ लिया कम पेयजल आपूर्ति का कारण

⏩ बस यह करिये, फुल प्रेशर में होगी पेयजल स्पलाई ⏩ तल्ला थपलिया, लिंक रोड के नागरिकों ने सुझायी यह बात सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा लंबे…

पेयजल से महरूम

⏩ बस यह करिये, फुल प्रेशर में होगी पेयजल स्पलाई

⏩ तल्ला थपलिया, लिंक रोड के नागरिकों ने सुझायी यह बात

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे तल्ला थपलिया लिंक रोड के नागरिकों ने पानी की नियमित आपूर्ति का एक अनोखा उपाय ढूंढ निकाला है। नागरिकों ने बकायदा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में कहा है कि जब मोहल्ले में पानी की सप्लाई की जाये तो उस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाये। इस उपाय से सभी घरों में समान रूप से पानी पहुंच जायेगा।

दरअसल, गायत्री परिवार के भीम सिंह अधिकारी व अन्य लोगों द्वारा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि तल्ला थपलिया, लिंक रोड क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने घरों में वाटर पंप मोटर्स लगा रखे हैं। जिस कारण सारा पानी कुछ सीमित घरों में भी चला जा रहा है। जिन्होंने अपने घरों में मोटर नहीं लगाये हैं उनके घरों में पानी नहीं आ पाता है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस ही इस बात का खुलासा हुआ कि पानी की सप्लाई घर-घर लगे मोटरों के चलते ही बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पानी खुलने के समय थपलिया में बिजली चली गई। जिससे जिन लोगों ने भी पानी खींचने के लिए मोटर लगा रखे थे वह सभी बिजली संचालित मोटर बंद हो गये। जिसके बाद सभी घरों में पूरे फोर्स के साथ पानी की सप्लाई हुई और लोगों के खाली टैंक भी भर गये। उन्होंने बताया कि बिजली जाने के बाद पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि दो-तीन दिनों के बराबर एक ही दिन पानी की सप्लाई हो गई।

उन्होंने जिला प्रशासन व जल संस्थान से मांग करी कि जिस मोहल्ले में जिस समय पानी खोला जाये, तब तक के लिए वहां बिजली की सप्लाई काट दी जाये। एक माह तक यदि ऐसा ही किया गया तो इसके सार्थक परिणाम सामने आ जायेंगे। उन्होंने प्रशासन व जल संस्थान से गायत्री प्रज्ञापीठ के आस-पास जांच कर पेयजल की चालू लाइन में लगे सभी मोटरों को हटवाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि चूंकि यह जल संकट कोई प्राकृतिक नहीं, बल्कि मानवाकृत है। अतएव संबंधित विभाग व जल संस्थान को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में गायत्री परिजन भीम सिंह अधिकारी, आनंदी मेहता, सुशीला तिवारी, गोविंद भैसोड़ा, सरोज मेलकानी, विद्या जोशी, निर्मला अधिकारी, उर्मिला तिवारी, इंद्रा गनघरिया, मंजू धर्मशक्तू, भावना मनकोटी, मंजू जोशी, तपोधन पांडे, दीप चंद्र जोशी, बलवंत कुमार, राम सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *