डाक विभाग में निकली 38 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन

India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022 : युवाओं के लिए डाक विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है, जी हां इंडिया पोस्ट ने…

India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022 : युवाओं के लिए डाक विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है, जी हां इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 38,926 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती भारत के सभी राज्यों के पोस्टल सर्कल के अंतर्गत दी गई है।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो डाक विभाग द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं, अंतिम तिथि से पहले भारतीय डाक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 2 मई 2022 से हो चुकी है अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेने के लिए पांच जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफिकेशन इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकते हैं और वहीं से इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी : India Post GDS Recruitment 2022
ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनके दसवीं के मार्क्स के आधार पर कि जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दसवीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इस मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा।

कितनी होगी सैलरी : India Post Office Vacancy 2022
ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को उनके पद के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक बीपीएम के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह तथा जीडीएस/एबीपीएम के पदों पर चयनित होने वालेअभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को डाक टिकट और स्टेशनरी बेचना, पोस्ट ऑफिस के खातों में पैसे जमा करना और निकालना, डाक का घर-घर जा कर वितरण करना तथा ब्रांच पोस्टमास्टर की उसके दैनिक आधिकारिक कार्यों में सहायता करना, जैसे काम करने होंगे।

Official Notification Click Now
Online Application – Click Now

रोचक : दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर ! पढ़िये, IAS Interview Questions

UKSSSC Update : उत्तराखंड पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा की तिथि घोषित

One Reply to “डाक विभाग में निकली 38 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *