राहत : सांसद टम्टा के निरीक्षण के बाद शुरू हुआ एनएच पर गढ्ढा भरान का काम

— सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट से लेकर क्वारब तक 10 किमी सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान…

— सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट से लेकर क्वारब तक 10 किमी सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान सांसद अजय टम्टा द्वारा ​किए गए निरीक्षण में दिए गए सख्त दिशा—निर्देशों के बाद अब संबंधित विभाग जागा है। इस बीच मार्ग में गढ्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़िए — ऐसे कैसे बढ़ेगा पर्यटन, दावों को खोखला बता रही पहाड़ लाने वाली सड़क, Click to read more

फिलहाल यहां पैच वर्क हो रहा है, जिसमें सड़क पर पड़े बड़े—बड़े गढ्ढों को फौरी तौर पर डामर बिछाकर भरा जा रहा है। यह पैच वर्क काकड़ीघाट से क्ववारब तक करीब 10 किमी के दायरे में किया जा रहा है। All Grace Developers Private Limited के डीजीएम रविदत्त शर्मा द्वारा जारी दिशा—निर्देशों के अनुपालन में इन दिनों गढ्ढा भरान का काम चल रहा है। विभाग के सहायक ​अभियंता गिरजा किशोर पांडे व तय्यब खान द्वारा कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। विभागीय कर्मचारी रात—दिन इस कार्य में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़िए — ऐसे तो साल भर में भी पूरा नहीं होगा कलसिया पुल निर्माण, यह है दिक्कत, click to read more

ज्ञात रहे कि गत माह सांसद अजय टम्टा ने काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण के काम का निरीक्षण किया। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और सड़क की बदहाल हालत देखकर सांसद ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था और एनएच के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। सांसद ने मार्ग के सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। एनएच चौड़ीकरण कार्य ठीक तरह से नहीं होने और सड़क से उड़ती धूल से परेशान लोगों ने सांसद से शिकायत की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए सांसद अजय टम्टा ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। उन्होंने कोश्याकुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट को पूरे कार्य की रिपोर्ट तैयार कर उन्हें देने के लिए कहा था तथा कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *