Almora News: बेतरतीब खड़े वाहन हटाए, चालान कर जुर्माना भरवाया, नोटिस थमाए

— पुलिस का सुगम यातायात अभियान में लगातार जारी— बेजुबान जानवरों के भी पट्टी लगाने में जुटी है पुलिससीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाइस बीच जिले में एसएसपी…


— पुलिस का सुगम यातायात अभियान में लगातार जारी
— बेजुबान जानवरों के भी पट्टी लगाने में जुटी है पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस बीच जिले में एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान अनवरत जारी है। इसी सिलसिले में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क पर अवरोध बन रहे खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है और बेतरतीब वाहन खड़ा करके यातायात में बाधा डालने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

चौखुटिया: अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त ने पुलिस टीम के साथ चौखुटिया बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क में जाम लगा रहे वाहनों पर जैमर लगा दिया और 10 वाहन चालकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मौके पर ही कुल 5000 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया।

रानीखेत: कोतवाली रानीखेत के उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ सुभाष चौक रानीखेत पर अनधिकृत रुप से खड़े वाहनों को हटाया और सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने पर 02 व्यक्तियों का चालान किया जबकि 09 अन्य लोगों को नोटिस थमाया।

भतरोंजखान: थाना भतरौंजखान के उप निरीक्षक ललित सिंह दिगारी ने भतरौंजखान में सड़क पर निर्माण सामग्री डालने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यवाही की। साथ ही टैक्सी चालकों से निर्धारित स्थानो पर वाहनों को खड़ा करने की अपील की गयी।
सल्ट: थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार ने कस्बा शशिखाल में लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही अनियंत्रित खड़े वाहनों को एक साइड सही तरीके से पार्क करवाया।
बेजुबानों पर लगी पट्टी

अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के तहत जहां एक ओर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है, तो दूसरी ओर यातायात में बाधा और दुर्घटना की आशंका बन रहे आवारा पशुओं के गले व सींगों में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने का काम भी पुलिस कर रही है। ताकि रात यह पट्टी दूर से ही चमके और चालक सतर्क हो जाए।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान पशुओं के सींगों में रिफ्लैक्टर पट्टी लगाई गई। यह रेडियम पट्टी है। इसके दोहरे लाभ हैं—एक तो रात पशु का पता चल जाने से दुर्घटना टल जाएगी और दूसरा जानवर की जान बच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *