बागेश्वर: फिर आंदोलन को कमर कस रही कांडा—कमस्यार पृथक ब्लाक संघर्ष समिति

— बैठक कर मांगें दोहराई और अनसुनी पर जताया आक्रोश— क्रमिक अनशन करने व सीएम से मिलने का निर्णय सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांडा-कमस्यार पृथक ब्लॉक…

— बैठक कर मांगें दोहराई और अनसुनी पर जताया आक्रोश
— क्रमिक अनशन करने व सीएम से मिलने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांडा-कमस्यार पृथक ब्लॉक संघर्ष समिति ने यहां एक बैठक कर अपनी लंबित मांगें दोहराई। राज्य स्थापना दिवस पर रैली निकालने के बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। अब इस मांग को लेकर जल्द क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इससे पहले नीति आयोग से भी संपर्क किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों से इसके लिए जागरूक किया जाएगा।

राइंका बांजीरौठ में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से कांडा कमस्यार पृथक विकासखंड की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। तय हुआ कि शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलने एक शिष्टमंडल देहरादून जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को बागेश्वर में रैली निकाली गई। जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भेजा गया था। इसी संदर्भ में शासन द्वारा प्रस्ताव मांगे गए हैं। नीति आयोग से भी संपर्क किया जाएगा। जल्द ब्लॉक गठन नहीं किया गया, तो धरना क्रमिक अनशन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष एड. गोविंद भंडारी ने सभी क्षेत्रवासियों से आंदोलन सफल बनाने में सहयोग की अपील की। अगली बैठक खातीगांव में रखी जाएगी, जिसमें अगली रणनीति तय होगी।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश रावत ने किया। इस मौके पर यहां सोहन सिंह, शेर सिंह धपोला, प्रयाग सिंह भंडारी, खड़क सिंह धामी, भूपेंद्र सिंह धपोला, दरपान सिंह धपोला, आलम सिंह मेहरा, महिप किशोर, आनंद धपोला,‌ सविता नगरकोटी, बंशीधर कांडपाल, महिप किशोर, अशोक भंडारी, भगवान भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *