अल्मोड़ा : मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा व्रत, नि:शुल्क योग से समाज को स्वस्थ रखने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के योग शिक्षा विभाग के…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के योग शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष की पहल पर नि:शुल्क योग प्रशिक्षण सेवा व्रत शुरू किया है। इस आनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि कोविड-19 की महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थिति से निबटने में योग का काफी महत्व है। खुद को योग से स्वस्थ रखकर हम इस महामारी को हरा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि योग शिक्षा​ विभाग का यह प्रयास ऐसे मौके पर बेहद लाभदायी है। प्रो. भंडारी ने इस सेवा व्रत की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर आगे बढ़ता रहेगा। योग विभाग के डा. नवीन भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री का जीवन एक सेवक के रूप में राष्ट्र को समर्पित रहा है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा का संकल्प लेने की जरूरत है। इस मौके पर विभागाध्यक्षा डॉ. नवीन भट्ट ने कोविड-19 से बचाव हेतु सावधानियां अपनाने के साथ ही यौगिक क्रियाओं के बारे में बतायाा और कहा कि योग के जरिये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *