HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: जनसेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प

अल्मोड़ा: जनसेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प

👉 फार्मासिस्टों ने धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
👉 अस्पतालों में बांटे फल, वरिष्ठ फार्मासिस्टों का सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत फार्मासिस्टों ने आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया। अस्पतालों में फल बांटे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट संवर्ग के योगदान पर चर्चा करते हुए जनसेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया।

यहां बेस अस्पताल परिसर में​ स्थित फार्मेसी सदन में इस मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा ‘फार्मेसी स्ट्रेंथिनिंग हेल्थ सिस्टम'(Pharmacy Strengthening Health System) की थीम पर गोष्ठी आयोजित की। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों के योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई और जन सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी फार्मेसी धरमपाल, वरिष्ठ फार्मासिस्ट एनआर आर्या व सेवानिवृत्त हो चुके एमसी रेखाड़ी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले फार्मेसी दिवस के कार्यक्रम का आगाज सुबह 09 बजे से मरीजों को फल वितरण से हुआ। जिला अस्पताल, बेस अस्पताल, महिला अस्पताल समेत लेप्रोसी मिशन बलढोटी में मरीजों को फल वितरण किया गया। इसके बाद फार्मासिस्ट फार्मेसी सदन में जुटे।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष डीके जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष जीएस कोरंगा, उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल, जिलामंत्री रजनीश जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै, प्रवक्ता आनंद पाटनी, एमसी अधिकारी, आरएस भोज, बीबी जोशी, जेएस देवड़ी, डीपी जोशी, सोनू पाठक, नेहा बिष्ट, सुमन बिष्ट, एनसी जोशी, पूरन पवार, श्याम लाल, विनोद धपोला, उमेश पाटनी, भूपाल मेहरा, मनोज पांडे, संजय नैलवाल, रजत माहेश्वरी, पंकज टम्टा, दीक्षित टम्टा, भारती पांडे, प्रीति ऐरी, शुभम दुर्गापाल समेत जिला अस्पताल, महिला अस्तपाल, बेस अस्पताल/मेडिकल कालेज समेत जेल विभाग व पशुपालन विभाग के फार्मासिस्टों ने हिस्सा लिया।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub