UKPSC की इस भर्ती में 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त

देहरादून| पीसीएस मुख्य परीक्षा से ठीक पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने दूसरे राज्यों की 3247 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया है।…

UKPSC : वन आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट

देहरादून| पीसीएस मुख्य परीक्षा से ठीक पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने दूसरे राज्यों की 3247 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया है। वह मुख्य परीक्षा नहीं दे पाएंगी। यह फैसला आयोग की बोर्ड बैठक में लिया गया। पहले यह बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने सोमवार को ही बैठक बुलाकर निर्णय ले लिया। इन अभ्यर्थियों का नाम हाईकोर्ट में महिला क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश रद्द होने के बाद संशोधित परिणाम में शामिल किया गया था। निरस्त अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर भी अपलोड की गई है।

दरअसल, पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम आने के बाद उत्तराखंड की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हुईं थीं। इन पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने क्षैतिज आरक्षण संबंधी शासनादेश रद्द कर दिया था। इस आदेश के प्रभावी होने के साथ ही राज्य लोक सेवा आयोग ने भी राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण खत्म करते हुए पिछले साल 22 सितंबर और 19 अक्तूबर को पीसीएस मुख्य परीक्षा के दो संशोधित परिणाम जारी किए थे। इस आधार पर तीन हजार से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को मौका मिल गया था।

अब 10 जनवरी को प्रदेश में उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम 2022 लागू हो गया। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, महिला आरक्षण अधिनियम के लागू होने के बाद विभिन्न पदों के सापेक्ष दूसरे राज्यों की 3247 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया गया है। वह 23 से 26 फरवरी के बीच होने जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगी।

इनका रिजल्ट हुआ निरस्त

ऐसी महिला अभ्यर्थी जो राज्य की अधिवासी नहीं हैं। जिन्होंने उत्तराखंड महिला के क्षैतिज आरक्षण का दावा नहीं किया है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो उत्तराखंड महिला के श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स के तहत स्थान धारित नहीं करती हैं। इन सभी का परिणाम निरस्त कर दिया गया है।

किस पद के सापेक्ष कितने रिजल्ट निरस्त

➡️ समेकित पद- 2548
➡️ सहायक श्रमायुक्त- 06
➡️ उप निबंधक श्रेणी-2- 34
➡️ सूचना अधिकारी- 06
➡️ उप शिक्षा अधिकारी, स्टाफ ऑफिसर, विधि अधिकारी- 571
➡️ सहायक निदेशक मत्स्य- 04
➡️ बाल विकास परियोजना अधिकारी- 78

Rejected Candidates List Click Now

अद्भुत : यह है विश्व की सबसे शांत जगह, दाखिल होते ही लगता है डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *