रिटायर्ड IPS डीके शर्मा ने खुद को गोली मारी, कमरे में मिला सुसाइड नोट

UP News | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां मंगलवार सुबह लखनऊ के गोमती नगर में रिटायर्ड IPS…

उत्तराखंड : संविदा कर्मी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

UP News | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां मंगलवार सुबह लखनऊ के गोमती नगर में रिटायर्ड IPS डीके शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 73 साल के शर्मा पत्नी और दो बच्चों के साथ गोमती नगर के विकासखंड इलाके में रहते थे। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें डिप्रेशन की वजह से जान देने की बात लिखी हुई है।

हालांकि, पुलिस ने घर के उस कमरे को सील कर दिया है। जिसमें डीके शर्मा की लाश मिली है। फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 7:15 बजे पुलिस को डीके शर्मा के सुसाइड की सूचना मिली। डीके शर्मा 2010 में DG आवास विकास पुलिस निगम के पद से रिटायर्ड हुए थे।

गोली कनपटी पर लगी, कुर्सी पर मिली लाश

पुलिस जब कमरे में पहुंची, तो एक कुर्सी पर लाश मिली। देखने से लग रहा था कि डीके शर्मा कुर्सी पर बैठे थे। उन्होंने रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। रिवॉल्वर भी कुछ दूरी पर पड़ा हुआ मिला है। जिससे जांच के लिए भेजा गया है। फर्श पर काफी खून बिखरा हुआ था।

पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा…

सुसाइड नोट में लिखा, “मैं सुसाइड कर रहा हूं। मैं इनजाइटी से परेशान हूं। मैं अपनी ताकत और हेल्थ को खो रहा हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।” ये सुसाइड नोट पुलिस को, जिस कमरे में लाश मिली, उसी कमरे की टेबल पर एक राइटिंग पैड में लिखा मिला।

रिश्तेदार, दोस्त और पुलिस अफसर पहुंचे

सुसाइड की खबर मिलने के बाद रिटायर्ड IPS डीके शर्मा के घर पर रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसी पहुंच गए। सभी उनकी बीमारी और परिवार के बारे में बात कर रहे थे। सभी हैरत में थे कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिवार ऐसे सवालों पर फिलहाल कुछ भी नहीं बता पा रहा है। शोक के माहौल में पुलिस विभाग के अफसर भी पहुंच रहे हैं।

‘वो बहुत जिंदादिल इंसान, DG रैंक से रिटायर हुए’

ADG (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने कहा, “25 वर्ष पुराना संबंध है। मेरे IG जोन गोरखपुर हुआ करते थे। तभी से मेरे अभिभावक की तरह संबंध रहे हैं। 90 के दशक से क्रिकेट टीम से जुड़े हुए थे। वो कमेंट्री भी करते थे। बहुत जिंदादिल इंसान रहे हैं। उनका सुसाइड का विश्वास नहीं हो रहा। 1975 बैच के अधिकारी है। DG रैंक से रिटायर हुए थे।” सुसाइड के बारे में उन्होंने कहा,”ये जांच का विषय है। कौन सी ऐसी बात हो गई कि अचानक ऐसा स्टैप लिया। ये हमारे लिए आश्चर्य का विषय है।”

जीवनदायनी शिप्रा नदी के आस-पास चला सफाई अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *