नालागढ़ : पन्जेहरा के सोढी राजपूता में राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन से छुड़वाया अवैध कब्ज़ा

नालागढ़। उपमंडल के तहत उप तहसील पन्जेहरा के अंतर्गत पडने वाले गांव सोढी राजपूता में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे…

नालागढ़। उपमंडल के तहत उप तहसील पन्जेहरा के अंतर्गत पडने वाले गांव सोढी राजपूता में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि गांव के ही एक रामप्रकाश नामक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन नंबर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कई बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच के लिए मामला उप तहसील में पहुंचा।

नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर पहले पूरी जमीन की डिमार्केटिंग करवाई गई और सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए ऊपर तहसील पन्जेहरा के नायब तहसीलदार तुलसीराम पणीर ने बताया कि एक व्यक्ति ने सीएम जयराम ठाकुर को हेल्पलाइन नंबर 1100 एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि गांव में एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है तो उनकी टीम मौके पर पहुंची तो पहले डिमार्केटिंग कराई गई और उसके बाद एक बीघा 11 विसवा जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति को हिदायत देकर कहा गया है कि अगर उसने फिर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया तो उसके ऊपर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे में जब हमने आरोपी गंडु राम से बात की तो उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से दरकिनार करते हुए कहा कि उसकी जमीन पर सरकारी नाला बहता है और नाले की जगह कहीं और है उसने कहा कि नाले वाली जगह पर ही नाले की व्यवस्था की जाए ताकि उसकी जमीन बहने से बच सके।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/
FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *