HomeAccidentऋषिकेश : गंगा किनारे सो रहे साधु को हाथी ने कुचलकर मौत...

ऋषिकेश : गंगा किनारे सो रहे साधु को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा

ऋषिकेश। यहां सोमवार को स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा किनारे पुलिस गेस्ट के पास बगीचे में सो रहे एक फक्कड़ साधु को हाथी ने मार दिया, जबकि दूसरा फक्कड़ हाथी के हमले से घायल हो गया। मौके पर मौजूद एक अन्य फक्कड़ साधु ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। वहीं घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इससे स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र चंद रमोला ने बताया कि, सोमवार को तड़के 2:30 बजे एक हाथी जंगल से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में घुस आया। हाथी ने यहां भागीरथी धाम मार्ग पर पुलिस गेस्ट हाउस के पास बगीचे में सो रहे फक्कड़ साधु 50 वर्षीय मदन दास पुत्र अनिल दास निवासी वार्ड-4, अभिमन्यु घाट, थानेसर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा पर अचानक हमला बोल दिया। हाथी ने पहले मदन दास को पटका और फिर अपने पैरों तले रौंदकर उसकी जान ले ली। इस बीच हाथी ने अन्य फक्कड़ को ठोकर मारकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद एक और फक्कड़ ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। हाथी गेस्ट हाउस के बगीचे से होकर जंगल की ओर भाग गया।

उत्तराखंड : पत्नी व सास के हत्यारोपी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक काफी समय से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में रह रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

अमूल दूध के बढ़े दाम – आज से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा बिकेगा

उत्तराखंड हादसा : सड़क हादसे में युवती समेत दो की मौत, तीन व्‍यक्ति घायल

उत्तराखंड : केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, इस दिन खुलेंगे कपाट


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments