HomeUttarakhandDehradunदेहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सड़क धंसी, भारी वाहनों का आवागमन बंद

देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सड़क धंसी, भारी वाहनों का आवागमन बंद

देहरादून | दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे (Delhi-Dehradun National Highway) पर मोहंड की पहाड़ियों से आये मलबे से सड़क धंस गई। जिसके चलते राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का संचालन रोक दिया गया है। छोटे वाहनों को एक लेन कर निकाला गया, वहीं भारी वाहनों को रूट डाइवर्ट कर निकाला गया।

मार्ग बंद होने से देहरादून से दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, अम्बाला, पानीपत, शामली आदि जाने वाली रोडवेज बसें भी फंस गई हैं। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस वाहनों को वापिस देहरादून की ओर भेज रही, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से वाहनों को लौटा रही है।

देहरादून आने-जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनमें एक सहारनपुर-बेहट-बादशाहीबाघ-दर्रारेट-धर्मावाला होते हुए है, जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार-रुड़की से है। फिलहाल इन दोनों मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया सड़क का एक हिस्सा नीचे दब जाने के कारण बड़े वाहनों को बिहारीगढ़ रोक दिया गया है, वहीं छोटे वाहनों को एक-एक कार निकाला जा रहा है।

रुद्रपुर डबल मर्डर खुलासा : सनकी आशिक महिला से करता था एक तरफा प्यार Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments