हल्द्वानी ब्रेकिंग: न्यायाधीश के घर में चोरी और चाकू के बल पर ट्रक चालक को लूटने वाला गिरोह दबोचा

हल्द्वानी। पुलिस ने कुछ दिन पहले मंडी क्षेत्र में एक ट्रक चालक की गर्दन पर चाकू लगा कर उसे लूटने और दीपावली के दिनों में…


हल्द्वानी। पुलिस ने कुछ दिन पहले मंडी क्षेत्र में एक ट्रक चालक की गर्दन पर चाकू लगा कर उसे लूटने और दीपावली के दिनों में हल्द्वानी जजी कोर्ट परिसर से एक न्यायाधीश के घर से जेवरात व सामान की चोरी करने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया है। उन्होंने जज के घर से चुराए गए सामान को गौला के जंगल में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। उस पर हत्या का मुकदमा भी चल रहा है।

शहर हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी व चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव व चौकी प्रभारी मण्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त पुलिस टीम द्वारा 3 दिसंबर को मंडी क्षेत्र में घटी घटना जिसमें तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में खड़े ट्रक के अन्दर सो रहे ट्रक चालक रहमत के ट्रक के ड्राईवर केबिन के दरवाजे को खोलकर सो रहे ट्रक चालक की गर्दन पर चाकू रखकर उसके जेब में रखे पर्स को लूटकर ले गये थें। जिसमें पैन कार्ड व 6900 रु. नगद लूटने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी मण्डी एसआई दिनेश चन्द्र जोशी द्वारा की जा रही थी । 4 दिसंबर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को मण्डी वाईपास रोड के पास अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से उक्त घटना में लूटी गयी कुल 4000 रु. एवं 01 पर्स एवं घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पुनः थाने पर पूछताछ करने पर इन्होंने 13 नवंबर को जजी परिसर हल्द्वानी में एक न्यायाधीश के सरकारी आवास में घुसकर करने की बात भी स्वीकार कर ली। उन्होंने चोरी किया गया माल को गौला बाईपास जंगल से बरामद कराया गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका लम्बा चैड़ा आपराधिक इतिहास है।

पुलिस की टीम में हल्द्वानी कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई कोतवाली मगंल सिंह, भोटियापड़ाव चैकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी, मंडी चैकी प्रभारी दिनेश जोशी, उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा, दिलबर भण्डारी,सिपाही घनश्याम आर्या, त्रिलोक सिंह, इशरार अहमद, विरेन्द्र चौहान, संतोष बिष्ट, इशरार नबी, मो अजहर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *