सोमेश्वर : दो गिरफ्तार, एक दुपहिया सीज, नियम तोड़ने वाले 58 लोगों से वसूला 22,250 रूपये जुर्माना

सोमेश्वर, 24 अगस्त। सोमेश्वर थाना पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। गांव में शराब पीकर झगड़ा करके अशांति फैला रहे दो लोगों…

सोमेश्वर, 24 अगस्त। सोमेश्वर थाना पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। गांव में शराब पीकर झगड़ा करके अशांति फैला रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि बिना कागजात और बिना लाइसेंस के चल रहे दुपहिया वाहन को सीज कर​ लिया।इसके अलावा नियम तोड़ने पर कुल 58 व्यक्तियों का​ चालान कर 22,250 रूपये का जुर्माना वसूला।
सोमवार देर सायं ग्राम खीराकोट निवासी मनोज सिंह भाकुनी पुत्र शिवराज सिंह भाकुनी ने सोमेश्वर थाना पुलिस को सूचना दी कि खीराकोट गांव में कुछ लोग शराब पीकर उनसे झगड़ रहे हैं। इस पर धानाध्यक्ष ने पुलिस बल मौके पर भेजा, पुलिस बल ने पाया कि गांव के ही भुवन राम पुत्र धरम राम तथा कैलाश राम पुत्र गोपाल राम शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए झगड़ा—फसाद कर रहे थे। जिन्हें पुलिस बल ने धारा—81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में मेडिकल कराया। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया और थाने में 500-500- रूपये जुर्माना भरा। इसके बाद पुलिस ने कड़ी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा। सोमेश्वर धानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग के दौरान कौसानी रोड चनौदा में दोपहिया वाहन संख्या यूके 06—जे-3492 को रोककर चैक किया। तब पता चला कि इस दुपहिया के चालक सूर्या आर्या पुत्र उदय राम निवासी ग्राम पाटली थाना बैजनाथ बागेश्वर के पास न तो वाहन का कोई वैध कागजात थे और न ही ड्राईविंग लाईसेंस। उन्होंने वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया। साथ ही थानांतर्गत् यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 39 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है और संबंधित वाहन चालकों से 20,500 रूपये संयोजन शुल्क वसूला। कोविड़-19 के नियम तोड़ने वाले कुल 13 व्यक्तियों का महामारी अधिनियम के तहत चालान किया गया और 1500 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं न्यूसेंस फैलाने वाले 3 अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम में चालान कर उनसे 750 रुपये जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *