अल्मोड़ा : दो माह बाद ढूंढ लिया खोया मोबाइल, गांव में हंगामा करता एक धरा, 118 व्यक्तियों से वसूला 46,500 रूपये जुर्माना

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 4 सितंबर, 2020जिलांतर्गत विभिन्न मामलों में पुलिस की कार्रवाई हुई है। सोमेश्वर थानाक्षेत्र में शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे…


सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 4 सितंबर, 2020

जिलांतर्गत विभिन्न मामलों में पुलिस की कार्रवाई हुई है। सोमेश्वर थानाक्षेत्र में शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, तो द्वाराहाट में एक खोया मोबाइल दो माह बाद ढूंढ लिया। वही नियम तोड़ने पर 118 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 46,500 रूपये का जुर्माना वसूला।
गत रात्रि सोमेश्वर थाने में सूचना मिली कि ग्राम बयालखासा में एक व्यक्ति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग कर रहा है। तत्काल पुलिस के दो कांस्टेबल गांव पहुंचे। उन्होंने शराब पीकर गांव में उत्पात करते पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत आनन्द सिंह कैड़ा पुत्र भूपाल सिंह कैड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जिसका मेडिकल कराया और बाद में सख्त हिदायत व 500 रूपये के अर्थदंड पर छोड़ दिया। अल्मोड़ा में नंदादेवी निवासी प्रशांत कांडपाल के वाहन संख्या यूके 02 सी 3156 सीज कर लिया। यह वाहन बिना कागजात के चलाया जा रहा था।
दो माह बाद ढूंढ निकाल खोया मोबाइल : द्वाराहाट तहसील अंतर्गत नट्टागुल्ली निवासी जगदीश रौतेला का मोबाइल द्वाराहाट में कहीं खो गया था। उन्होंने गत जून माह में इसकी रिपोर्ट थाना द्वाराहाट में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाने के लिए साईबर सेल को रिपोर्ट भेजी। साइबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी ने सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त करने के बाद फोन बरामद कर लिया। यह मोबाइल द्वाराहाट पुलिस ने जगदीश रौतेला को सौंप दिया है। इस पर जगदीश रौतेला ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए साइबर सेल एवं पुलिस का आभार जताया है।
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी : जिले में कोविड—19 एवं यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोविड—19 के नियम तोड़ने पर पुलिस ने कुल 75 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की और इनसे 12,500 रूपये का जुर्माना वसूला। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने कुल 43 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे 34,000 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *