उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : यहां पहाड़ी से गिरे मिट्टी के मलबे में दबने से तीन महिलाओं की मौत, गांव में पसरा मातम

रुद्रप्रयाग/टिहरी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दुखद खबर सामने आई है, यहां जखोली तहसील के लुठियाग गांव में पहाड़ी से नीचे गिरे मिट्टी के मलबे…

रुद्रप्रयाग/टिहरी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दुखद खबर सामने आई है, यहां जखोली तहसील के लुठियाग गांव में पहाड़ी से नीचे गिरे मिट्टी के मलबे में दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम ने तीनों शवों को निकाल लिया है। घटना से पूरे गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है।

जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में जखोली तहसील के लुठियाग गांव की तीन महिलाएं गांव के पास ही मिट्टी लेने गई। इसी बीच अचानक ऊपर से पहाड़ी दरकने के कारण तीनों महिलाएं मिट्टी के मलबे में ही दब गई। इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसी बीच डीडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम भी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे रेस्क्यू कर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए।

आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

इधर, एसडीएम परमानंद ने बताया कि तीनों शवों को निकाल लिया गया हैं। जहां घटना हुई वह क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है इसलिए इस संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई है। दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जाएगा।

उत्तराखंड में मर्डर : यहां कॉलेज छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, युवक फरार

Uttarakhand : पांच करोड़ की ठगी करने वाले हैदराबाद से गिरफ्तार, महिला समेत 3 गिरफ्तार

उत्तराखंड : कहानी फिल्मी लगती है लेकिन नहीं यह हकीकत है, जानें कैसे पांच महीने बाद एक डायरी से खुला युवक की आत्महत्या का राज

Haldwani : आर्थिक तंगी बनी चोरी का कारण, पति-पत्नी बन बैठे कार चोर – पढ़े दिलचस्प स्टोरी

यूक्रेन से उत्तराखंड आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने जारी किया नया आदेश, निशुल्क मिलेगी ये सुविधा

हल्द्वानी : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने दर्ज कराया पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *