HomeUttarakhandRudraprayagरुद्रप्रयाग अपडेट : कल तक सुचारू हो सकेगा केदारनाथ यात्रा मार्ग

रुद्रप्रयाग अपडेट : कल तक सुचारू हो सकेगा केदारनाथ यात्रा मार्ग

रुद्रप्रयाग | भारी बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फाटा तरसाली में गुरुवार शाम पहाड़ी से बोल्डर गिरने से केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया था जिसे खोलने के लिए लगातार कार्य चल रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फाटा तरसाली में कल सायं को भारी बारिश के कारण चट्टान खिसकने से लगभग 80 मीटर लंबा एवं 60 मीटर ऊंचे पहाड़ी से बोल्डर व मलबा आने से केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया था जिसे जिलाधिकारी के निर्देशन में मार्ग खोलने की प्रक्रिया कल सायं को ही शुरू कर दी गई थी किन्तु सायं को अंधेरा एवं धुंध होने व पहाड़ी से बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग खोलने का कार्य रोक दिया गया था।

उन्होंने बताया कि उक्त बंद सड़क मार्ग को आवाजाही हेतु सुचारू करने के लिए सुबह से ही दोनों ओर से तीन जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मार्ग को आवागमन हेतु कल तक ही सुचारू किया जा सकेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, तहसील एवं जिला प्रशासन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की देखरेख में सड़क मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub