HomeUttarakhandNainitalउत्तराखंड : युवक का गला घोंटकर कुल्हाड़ी से काटा, फिर शव खेत...

उत्तराखंड : युवक का गला घोंटकर कुल्हाड़ी से काटा, फिर शव खेत में दफनाया – एक गिरफ्तार

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप से लापता युवक की हत्या कर शव बिलासपुर नई बस्ती में एक खेत में दफन कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य षड़यंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या में संलिप्त तीन हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

ट्रांजिट कैंप, राजा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय अमित पुत्र अशर्फी लाल 28 फरवरी को गायब हो गया था। इस पर उसकी मां मोहन देई ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस अमित की तलाश में जुट गई थी। साथ ही जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर अमित की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को फुटेज में अमित बुलेट सवार युवक के साथ जाते हुए दिखाई दिया था। स्वजनों और अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला कि बुलेट चालक जीम मेडिकल स्टोर गली, ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार है।

Uttarakhand : सड़क पर पलट गई तेज रफ्तार यात्री बस, यात्रियों में मची चीख—पुकार, 17 घायल, 04 गम्भीर

रविवार शाम को पुलिस ने रोहित को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान रोहित ने अमित की हत्या की बात कबूल की। बताया कि अमित से वह रंजिश रखता था। उसने उसकी पत्नी के सामने गालीगलौज की, जिसके बाद उसने उसकी हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने खानपुर, नई बस्ती, बिलासपुर, रामपुर निवासी दोस्त प्रकाश पुत्र कश्मीर सिंह के साथ ही वहीं के ही नन्दू पुत्र सालेग्राम और गोविंद की मदद ली। बताया कि 28 फरवरी को वह अमित को अपने साथ बिलासपुर नई बस्ती ले गया। जहां उन्होंने अमित के साथ शराब पी। बाद में उसका नायलॉन की रस्सी से गला घोंटा और फिर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। फिर प्रकाश के घर से 300 मीटर दूर खेत में उसकी लाश दफन कर दी।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि हत्यारोपित रोहित की निशानदेही पर सोमवार तड़के एसआई विजय सिंह, एसआई धीरज टम्टा, एसआई मनोज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ बिलासपुर, नई बस्ती गए और खेत में दफन शव बरामद किया। बताया कि चारों हत्यारोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फरार तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रूद्रपुर : शादी में आए युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, बचाने आया भाई भी घायल

अल्मोड़ा : धौलछीना के रेस्टोरेंट संचालक की निर्मम हत्या, जंगल में मिली खून से सनी लाश


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments