रुद्रपुर ब्रेकिंग : बस यात्री के जेवर चुराने वाले तीन चोर शातिर दबोचे

रुद्रपुर। गत माह रोडवेज स्टेशन में विवाह समारोह के पश्चात घर वापस लौट रहे बस यात्री के बैग से लाखों रुपए कीमत के जेवरात व…

रुद्रपुर। गत माह रोडवेज स्टेशन में विवाह समारोह के पश्चात घर वापस लौट रहे बस यात्री के बैग से लाखों रुपए कीमत के जेवरात व अन्य सामान चोरी करने वाले तीन अंतर राज्यीय शातिर चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।

उनके पास से बस यात्री के बैग से चुराए गए जेवरात व अन्य सामान भी बरामद किया गया। पुलिस उनके फरार अन्य साथियों की खोजबीन में जुट गई है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि वादी बसंत बल्लभ पांडेय द्वारा दर्ज रपट में कहा गया था कि गत माह 29 नवम्बर को विवाह समारोह में सम्मिलित होने के उपरान्त रोडवेज की बस से रुद्रपुर से दिल्ली जाने के लिए वह रोडवेज स्टेशन आया।

जहां से अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने बताया बसन्त बल्लभ की तहरीर के आधार पर 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर विवेचना उ.नि. संदीप शर्मा के सुपुर्द की गयी। एसपी सिटी ने बताया चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया, कि तत्काल चोरी का अनावरण किया जाये।

उन्होंने बताया चोरी की घटना के अनावरण के लिए दो टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम द्वारा रोडवेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया व द्वितीय टीम द्वारा रोडवेज के आसपास चोरी की घटना करने वाले संदिग्धों की तलाश की गयी। उन्होंने बताया चोरी के अनावरण हेतु लगभग 25 से 30 सीसीटीवी कैमरों का उक्त घटना के दिनांक की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि कुछ लोग गाड़ी में बार-बार चढ़ उतर रहे थे।

Uttarakhand : यहां चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

एसपी सिटी ने बताया मुखबिर की सूचना पर गत सायं ब्लॉक रोड से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से बस यात्री के बैग से चोरी किये गये आभूषण बरामद हुए। चोरी हुए आभूषणों की शिनाख्त मौके पर वादी को बुलाकर की गयी। पकड़े गए तीनों ही व्यक्तियों से चोरी के आभूषण के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया बताया कि ये आभूषण उन्होंन रोडवेज की बस से चुराये थे। जिसमें हमारे साथ चार अन्य साथी भी मौजूद थे।

पकड़े गए शातिर चोरों ने अपना नाम पता रिफाकत पुत्र जाहिद निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, दिलवर पुत्र मो.प्यारे निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व विक्की पुत्र फिदा हुसैन निवासी जगतपुरा वार्ड न.6 थाना ट्रांजिट कैम्प बताया।

उत्तराखंड : एक बार फिर ऊर्जा कर्मी 31 दिसंबर से हड़ताल पर, ये हैं प्रमुख मांगें

कड़ी पूछताछ के पश्चात चोरों ने अपने फरार साथियों के नाम व पता बताया। जिनमें अली हसनपुत्र मेहदी हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर, अकरम पुत्र मेहदी हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर, नबी अहमद पुत्र चैधरी निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उप्र व बाबू पुत्र सलीम निवासी धाना बिलासपुर जिला रामपुर शामिल हैं। जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक सन्दीप शर्मा, चौकी प्रभारी रम्पुरा उपनिरीक्षक अनिल जोशी, का.मुदस्सिर आजम, विकास शाह, गणेश राम व दीपक कुमार शामिल थे।

उत्तराखंड में जल्द होगी 800 उर्दू अध्यापकों की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *