पांडेखोला व धारानौला तक हो ई—रिक्शा संचालन, लंबे समय से अधर में लटका है प्रस्ताव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने नगर क्षेत्र में चल रहे ई-रिक्शा का जन हित में क्षेत्र बढ़ाये जाने की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने नगर क्षेत्र में चल रहे ई-रिक्शा का जन हित में क्षेत्र बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होंने ई-रिक्शा का संचालन पांडेखोला और धारानौला तक भी किये जाने की मांग की है। इसका प्रस्ताव पूर्व डीएम नितिन सिंह ​भदौरिया के पास आया था और उन्होंने इस दिशा में सकारात्मक आश्वासन भी दिया था, लेकिन लंबे समय से प्रस्ताव अधर में लटका हुआ है।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से अल्मोड़ा में ई-रिक्शाओं का संचालन शिखर तिराहे से रघुनाथ सिटी माल तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की सुगम परिवहन व्यवस्था और जनहित में शिखर तिराहे, केमू स्टेशन, चैघानपाटा, आकाशवाणी से सिटी माल तक पूर्व से ही ई—रिक्शाओं का संचालित हो रहा है, जबकि जनता की सबसे बड़ी मांग पांडेखोला में जजी—कलेक्ट्रेट परिसर तथा धारानौला तक ई—रिक्शा संचालन की रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग को इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। रोजाना सैकड़ों लोग को कार्यवश पांडेखोला व धारानौला जाना पड़ता है, लेकिन ई—रिक्शा का संचालन नहीं होने से काफी दिक्कतें पेश आती हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर जल्द ही प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने नगर के अन्य जगहों में जाने के लिए भी ई-रिक्शा चलाए जाने की बात कही थी। तब उन्होंने कहा था कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कई जगह जगहों पर चढ़ाई है, ऐसे में पावरफुल बैटरी वाले ई-रिक्शा चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है। अगर यह सफल होता है तो नगर में आवागमन आसान हो जाएगा। इसके बावजूद आज तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किये गये हैं। जिससे आम जनता को सहूलियत नहीं मिल पा रही है। वर्तमान में शहर में 08 ई—रिक्शाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन रूट परिवर्तन को जनता की भारी मांग के बाजवूद कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *