बड़ी मिसाल : प्रा.स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डॉक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव, नवजात पूरी तरह स्वस्थ

सीएनई रिपोर्टर, धौलछीना/अल्मोड़ा यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना चिकित्सीय टीम ने कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करा अपने चिकित्सीय पेशे को सार्थक…

सीएनई रिपोर्टर, धौलछीना/अल्मोड़ा

यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना चिकित्सीय टीम ने कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करा अपने चिकित्सीय पेशे को सार्थक किया है। खास बात यह है कि यह प्रसव तब कराया जब महिला की हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

ज्ञातव्य हो कि कोरोना की दूसरी घातक लहर में जब सामान्य मरीजों को भी उपचार के लिए दिक्कत पेश आ रही है वहीं यहां स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहन तमाम खतरों के बीच एक कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव कराया।

कोरोना की दूसरी लहर में बर्बाद हुआ उत्तराखंड परिवहन निगम, जाम हैं सैंकड़ों रोडवेज बसों के पहिये, यूनियन ने प्रदेश सरकार से मांगे 500 करोड़

मिली जानकारी के अनुसार महिला की हालत देख पहले डॉक्टर ने महिला को हाय सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया, लेकिन इसी बीच महिला को बुखार, ब्लड प्रेशर व सांस की समस्या होने लगी तब डॉक्टर शुक्ला ने बिना देर किए प्रसव यहीं कराने का फैसला लिया। डिलीवरी स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षित प्रसव के बाद स्वजनों में खुशी देखी गई।

आपको बता दें कि विकासखंड के भैंसिया छाना के बकरेटी(कनारीछीना) गांव की सरिता देवी पत्नी राजेंद्र सिंह को शुक्रवार सुबह से तेज बुखार के साथ प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना पहुंचाया।

अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगेगी कोरोना की दूसरी vaccine, Ntagi की सिफारिशों पर लिया गया फैसला, जानिये क्या है वजह…

डॉ संजीव शुक्ला ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो महिला को काफी तेज बुखार में तप रही थी। ड्यूटी पर लैब टेक्नीशियन ने महिला की कोरोना जांच की। रैपिड टेस्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसे परिजन वह स्वास्थ्य कर्मी काफी घबराए गए, इसी बीच महिला की प्रसव प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी।

डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि इन परिस्थितियों में महिला को हायर सेंटर रेफर करने का जोखिम नहीं ले सकते थे। तब आनन-फानन में डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहन कर प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसके बाद डॉक्टर संजीव शुक्ला (सीएचओ) कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर नेहा रावत, स्टाफ नर्स राधा मेहरा तथा एएनएम कमला सुपियाल ने सुरक्षित प्रसव कराया।

Big News – पड़ताल : तो क्या सच में आने वाली है Corona की तीसरी Dangerous wave ? कब तक आयेगी, कैसा होगा इसका स्वरूप, truth है या सिर्फ Media propaganda, पढ़िये पूरी ख़बर…

प्रसव के बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इधर पॉजिटिव आने के बाद प्रसूता वह परिजनों ने पॉजिटिव रिपोर्ट के बावजूद सफल डिलीवरी होने पर राहत की सांस ली। वे डॉक्टर शुक्ला ने बताया बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। महिला का बेहतर इलाज चल रहा है महिला को 48 घंटे ऑब्जरवेशन मैं रखने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि महिला को घर भेजा जाए या नहीं।

डॉ. शुक्ला ने बताया बच्चे को 10 दिन तक मां से अलग रखा जाएगा तथा मां संक्रमित होने के कारण मां का दूध न देकर परिवार के अन्य महिला या फिर लेक्टोजन का दूध दिया जाएगा। फिलहाल दोनों को अलग-अलग वार्ड रखा गया है।

कोरोना वायरस भी एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि प्रसव कराते समय हम स्वयं संक्रमित ना हो जाए इसका हमें गम नहीं था, लेकिन इस विषम परिस्थिति वह मुश्किल दौर में किसी की जान बचाई यह भी बहुत बड़ा धर्म है।

प्रसूता के पास इतना समय नहीं था कि वह यहां से 30 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा पहुंच सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साहसिक फैसले से प्रसूता महिला तथा बच्चे की जान बच गई, जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा डॉक्टर शुक्ला की खूब सराहना की जा रही है।

Big Breaking : यूपी की चित्रकूट जेल में गैंगवार, फायरिंग में दो बदमाशों की मौत, पुलिस एनकाउंटर में फायरिंग का आरोपी गैंगस्टर अंशु दीक्षित भी ढेर

Job Alert : डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में नियुक्तियां, 83 पदों पर भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन

नही रही ‘लव यू जिंदगी’ की गीत पर थिरकने वाली ब्रेव गर्ल

Home » CNE TV बड़ी मिसाल : प्रा.स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डॉक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव, नवजात पूरी तरह स्वस्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *