धूमधाम से मनाया गया साईं कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव

✒️ नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां ✒️ मुख्य अतिथि विधायक तिवारी ने किया उत्साहवर्धन अल्मोड़ा। सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल नृसिंहबाड़ी का वार्षिकोत्सव समारोह…

सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल

✒️ नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

✒️ मुख्य अतिथि विधायक तिवारी ने किया उत्साहवर्धन

अल्मोड़ा। सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल नृसिंहबाड़ी का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हिंदी, कुमाउनी, गढ़वाली आदि भाषाओं के विभिन्न गीतों पर शानदार नृत्य पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। योग पर प्रस्तुति भी अत्यंत सराहनीय रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने शिरकत की।

यहां लक्ष्मी भंडार, हुक्का क्लब के सांस्कृतिक परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल के साथ हुआ। बच्चों मां सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में कुमाउनी गीत, लावडी, डांडिया नृत्य आदि पेश किए। ताइक्वांडो व योग प्रस्तुति भी शानदार रही। कार्यक्रमों में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण चंद्र पालीवाल ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बैच लगाकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी का बैच अलंकरण, शॅाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने रंगारंग कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मेडल पहना उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधक कृष्णा पालीवाल के प्रयासों की भी भरपूर सराहना की।

वार्षिकोत्व में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी के अलावा विपिन चंद्र भट्ट, नीरज बिष्ट, गोपाल सिंह मेहता, एडवोकेट जगदीश चंद्र तिवारी, एडवोकेट कुंवर सिंह बिष्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर एसएसजे परिसर राजेश राठौर, राजेश वर्मा, रोहित वर्मा, जगदीश लाल वर्मा, अर्जुन सिंह खाती, दीपक कफल्टिया, सरोज मनराल, निकेश उपाध्याय, फड़ एसोसिएशन के नवीन चंद्र आर्या, भूपेंद्र मेहता, कन्हैया बिष्ट, धर्मवीर आर्या के अलावा विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य कृष्णा पालीवाल, पूर्णानंद पालीवाल, वाइस प्रिंसपल सीमा पालीवाल, शिक्षिका मीना आर्या, दीपमाला, दीपा गोस्वामी, अंजु टम्टा, राजीव कुमार जोशी, ललित मोहन जोशी, मनोज बिष्ट, निशांत थापा, कमल जोशी, उमा कोरंगा, दिव्या बोरा, रिंकी नंदा, दिया रानी, अनुसेविका मंजू आर्या व इंदिरा टम्टा मौजूदा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *