सोमेश्वर न्यूज: चाय बागान के संविदा व वेतनभोगी कर्मियों ने दर्जा राज्यमंत्री को सुनाया दुखड़ा

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वरउत्तराखंड चाय बागान दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारी कौसानी (बागेश्वर) के पदाधिकारियों ने चाय विकास बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल…

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
उत्तराखंड चाय बागान दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारी कौसानी (बागेश्वर) के पदाधिकारियों ने चाय विकास बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल को चाय बागान के दैनिक एवं संविदा कर्मचारियों के दुखड़ों से अवगत कराया। उन्हेें ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में चाय विकास बोर्ड के लिए तीन सालों से मांगे जा रहे 53 पदों को स्वीकृत करने, करीब दो दशक पूर्व से कार्य करते आ रहे संविदा कर्मचारियों को सुपरवाईजर एवं सहायक सुपरवाईजर के पदों पर नियुक्ति का मौका देने, इन पदों पर सीधी भर्ती नहीं करने, संविदा एवं उपनल के कर्मियों के लिए पूर्व घोषित 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ देने तथा एरियर का भुगतान करने की मांग की है। इस पर श्री पिलख्वाल ने हर मांग पर सकारात्मक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र, शेखर लोहमी, शंकर लोहनी, सुरेश जोशी, इन्द्र, बलवंत, रवींद्र, किशन सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *