हल्द्वानी : समित टिक्कू ने किया तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी आप पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गा मंदिर, सुभाष नगर हल्द्वानी पहुंचे।…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

आप पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गा मंदिर, सुभाष नगर हल्द्वानी पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने सीएम केजरीवाल की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ मंदिर के पुजारी को सांकेतिक रूप से मुफ्त तीर्थ यात्रा का टिकट देकर किया।

उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा दिल्ली की ही तर्ज पर अब उत्तराखंड में सरकार बनने पर यहां के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में रामलला, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले अपने देहरादून दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी और आप पार्टी द्वारा इसके लिए जनता से सुझाव एक पोर्टल के जरिए आमंत्रित किए गए थे। जिस पर प्रदेश की जनता के कई सुझाव आप पार्टी को मिले हैं।

उन्होंने कहा कि अगर चारधामों के साथ स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले एक मार्ग पुजारी ट्रैक व अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाए तो यहां रोजगार के कई अवसर पैदा हो सकते हैं, जिससे यहां के युवाओं को पलायन करने से एक हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत करने के लिए हम दुर्गा मंदिर, सुभाष नगर से इसकी शुरुआत कर रहे हैं इसके बाद से आप के कार्यकर्ता हल्द्वानी में घर घर जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन करना शुरु करेंगे और जो लोग इस योजना का लाभ पाने के इच्छुक हैं उन्हें कार्ड दिए जाएंगे ताकि सरकार बनने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या, मुस्लिम लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लिए करतापुर साहिब के लिए आप पार्टी द्वारा ये पंजीकरण करवाए जाएंगे। यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा और जो भी लोग इस योजना के तहत यात्रा का लाभ लेना चाहते हैं वो इस योजना से जुड कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से वो तमाम लोग जो पैसे और अन्य कारणों से दर्शन नहीं कर पाते वो आप पार्टी की सरकार बनने पर आसानी से इन सभी तीर्थों के दर्शन कर पाएंगे। कार्यक्रम में श्रीकांत खण्डेलवाल, डीएस कोटलिया, दीप पांडे, रमेश कांडपाल, राजीव लोचन, मुकेश अग्रवाल, एमके शर्मा, नरेंद्र, पंकज, जितेन्द्र, मंजू, रीना, सुनीता, रीता, ममता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *