सानिया मिर्जा ने की टेनिस से सन्यास की घोषणा, दुबई में आखिरी टूर्नामेंट

Sania Mirza Retirement Tennis India| 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा प्रोफेशनल टेनिस से अगले महीने सन्यास ले लेंगी। उन्होंने टेनिस की वेबसाइट…

Sania Mirza Retirement Tennis India| 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा प्रोफेशनल टेनिस से अगले महीने सन्यास ले लेंगी। उन्होंने टेनिस की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की और कहा कि वह अगले महीने फरवरी में दुबई में WTA 1000 इवेंट के बाद रिटायरमेंट ले लेंगी। सानिया ने तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। वे इस महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन में भी डबल्स में भाग लेंगी।

सानिया करियर का आखिरी मैच दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से होगा। सानिया ने wtatennis.com से बात करते हुए कहा, ”मैंने पिछले साल ही रिटायरमेंट प्लान कर लिया था। लेकिन राइट एल्बो इंजरी की वजह से यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट्स से नाम वापस लेना पड़ गया। मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं। इसी वजह से मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और अब ट्रेनिंग कर रही हूं। मैंने अब दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद रिटायरमेंट का प्लान बनाया है।”

2009 में जीता था पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

सानिया मिर्जा ने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 2009 में मिक्स डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था। उसके बाद उन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन में भी मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं विमेंस डबल्स का पहला खिताब उन्होंने विंबलडन में 2015 में जीता था। इसी साल उन्होंने US ओपन भी अपने नाम किया। विमेंस डबल्स में तीसरा ग्रैंड स्लैम उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था, जबकि मिक्स्ड डबल्स का तीसरा ग्रैंड स्लैम 2014 में US ओन में जीता। वहीं 2011 में फ्रेंच ओपन के विमेंस डबल्स में रनरअप रही थीं।

पिछले साल भी की थी सन्यास की घोषणा

सानिया मिर्जा ने पिछले साल भी सन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था। उन्होंने टेनिस की वेसाइट wtatennis.com को इंटरव्यू में कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं। इसलिए मैनें ट्रेनिंग शुरू की और सन्यास के फैसले को वापस ले लिया।’

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की आई थी खबर

सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ हुई है। पिछले साल नवंबर महीने में शोएब मलिक से तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि, उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया था। बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया।

हैदराबाद और दुबई में चलाएंगी एकेडमी

सानिया मिर्जा ने हैदराबाद और दुबई में अपनी एकेडमी चलाएंगी। उन्होंने कहा कि वे 10 साल से दुबई में रह रही हैं। ऐसे में वह दुबई और हैदराबाद में एकेडमी खोलकर अपना अनुभव साझा करेंगी।

सानिया को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद 2006 में पद्म श्री पुरस्कार मिला। वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। इतने बेहतरीन करियर के बाद सानिया अब संन्यास की ओर बढ़ रही हैं।

UKPSC Update : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंटरव्यू इस दिन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *