हल्द्वानी न्यूज: कम्स्यार की महिलाओं ने दी गौरा – महेश को भावुक विदाई

तीनपानी ( हल्द्वानी ) । यहां के एकता विहार में कमस्यार पट्टी ( बागेश्वर ) की मूल निवासी महिलाओं ने सातूँ -ऑठूँ का पर्व मनाया…

तीनपानी ( हल्द्वानी ) । यहां के एकता विहार में कमस्यार पट्टी ( बागेश्वर ) की मूल निवासी महिलाओं ने सातूँ -ऑठूँ का पर्व मनाया । कोविड-19 के संक्रमण के कारण इस वर्ष सातूँ -आठूँ का पर्व बहुत ही सादगी के साथ सीमित महिलाओं की उपस्थिति में मनाया गया । बुधवार को अष्टमी के अवसर पर महिलाओं ने गौरा- महेश्वर को भावुक होकर विदाई दी और उनके विग्रहों का विसर्जन किया । एकता विहार की जानकी नगरकोटी के घर स्थापित किए गए से गौरा – महेश के विग्रहों को विदाई के लोकगीतों के साथ ले जाया गया और उन्हें उमा रावत के घर में पानी की डिग्गी में नल के पास विसर्जित किया गया ।


विदाई के समय महिलाओं ने गौरा – महेश से अपने -अपने परिवारों की सुख -समृद्धि का आशीर्वाद मॉगने के साथ ही कोविड-19 की महामारी से बहुत जल्द देश व दुनिया को छुटकारा दिलाने की भी कामना की ,ताकि अगले वर्ष गौरा व महेश का पूरे हर्ष व उल्लास के साथ स्वागत व सत्कार कर सकें । कोविड-19 के संक्रमण के चलते इस साल बहुत ही सीमित संख्या में महिलाओं ने सातूँ -आठूँ के दौरान गौरा व महेश का स्वागत – सत्कार किया ।


गौरा – महेश की विदाई के समय जानकी नगरकोटी , उमा रावत , हर्षिता रौतेला”बुलबल” , पुष्पा नगरकोटी , भावना उपाध्याय , उषा रावत , मुन्नी पाठक , प्रभा रौतेला , मनुली राठौर , मुन्नी रावत , नंदा खड़ैत , स्मिता रावत अरोड़ा , हर्षिता रावत मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *