हल्द्वानी न्यूज : हमारी फसलों को हाथियों से बचा लो साहब,गौलापार के कई गांवों के प्रतिनिधि मिले मंडलायुक्त से

हल्द्वानी। गौलापार के कई गांवों में हाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से भेंटकर वन विभाग को सुरक्षा दीवार बनाने के लिए निर्देश…


हल्द्वानी। गौलापार के कई गांवों में हाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से भेंटकर वन विभाग को सुरक्षा दीवार बनाने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है।
दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गौलापार क्षेत्र के कालीपुर पोखरिया, मानपुर, प्रतापपुर, किशनपुर, बसंतपुर आदि गांव जंगल से सटे हुए हैं। इन गांवों में हाथियों की पिछले कई दिनों से आमद दर्ज ​की जा रही है। हाथी लगातार धान, मक्का व टमाटर की फसल बर्बाद किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि किसान पहले से ही कर्ज और घाटे की मार झेल रहा है ऐसे में हाथी उसके जले में नमक छिड़क रहे हैं।

ज्ञापन के अनुसार जंगल से सटे गांवों में सुरक्षा दीवार न बनाकर वन विभाग ने जंगली जानवरों को गांवों में आने के लिए खुला छोड़ रखा है। उन्होंने ज्ञापन में मंडलायुक्त से मांग की है कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर वे सुरक्षा दीवार बनाने और ग्रामीणों को तुरंत मुआवजा देने का निर्देश दें।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, भुवन पोखरियाल, नीरज रैक्वाल, दिनेश चौसाली, पंकज भटनागर, कैलाश पलडिया व सुंदरपुर रैक्वाल की प्रधान उमा रैक्वाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *