हल्द्वानी : सविन बंसल ने उत्कृष्ट वॉल पेटिंग करने वाली बालिकाओं-बालकों को किया सम्मानित

हल्द्वानी। शरदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्कृष्ट वॉल पेटिंग करने वाली बालिकाओं-बालकों को सम्मानित किया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना के…

हल्द्वानी। शरदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्कृष्ट वॉल पेटिंग करने वाली बालिकाओं-बालकों को सम्मानित किया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी बंसल जहां बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए उनकी पढ़ाई जारी रखने हेतु उनकी फीस, ड्रेस, किताबे दे रहें है वही बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ जागरूकता हेतु स्लोगन, वॉल पेटिंग कराकर जनता को जागरूक कर रहे है। बंसल के अभिवन प्रयासों से जनपद के 14 गरीब, असहाय बेटियों की शिक्षा सुचारू चल रही है, वही बच्चों को वॉल पेटिंग कर अपने हुनर प्रदर्शन करने कर मौका भी मिला रहा है जिससे उनका उत्साहवर्धन हो रहा है।

जिलाधिकारी बंसल द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में 26 जनवरी व पोषण दिवस पर वॉल पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई थी। वॉल पेटिंग प्रतियोगिता ग्रुप व व्यक्तिगत वर्ग मे आयोजित हुई, ग्रुप वर्ग में चांदनी ग्रुप प्रथम, नाज़िया परवीन ग्रुप द्वितीय व चन्द्र प्रकाश ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा, व व्यक्तिगत वर्ग में चन्दन प्रथम, अनस खान द्वितीय व मोनिका कटियार तृतीय स्थान पर रही।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रथम नवरात्र शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में वॉल पेटिंग में अपने हुनर दिखाकर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हे पुरस्कृत किया।

बंसल ने वॉल पेटिंग गु्रप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चांदनी ग्रुप को (5000) पांच हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये चांदनी ग्रुप के सदस्य चांदनी देव, तरूण कुमार, उत्तम सरदार को पुरूस्कार धनराशि प्रमाण-पत्र दिये साथ ही व्यक्तिगत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे अनस खान को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र दिये साथ ही पोषण दिवस पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय में आयोजित वॉल पेटिंग में द्वितीय स्थान पर रहे सोम देव ग्रुप को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट मौजूद थे।

हल्द्वानी : “जब तक दवाई नहीं, तब-तक ढिलाई नहीं” का करे शक्ति से पालन – सविन बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *