Almora News : एसबीआई में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के साथ अभियान का शुभारम्भ, जनपद में 48 हजार 866 बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाने का लक्ष्य

CNE REPORTER, ALMORA राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर आज मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में बनाये गये बूथ में…

CNE REPORTER, ALMORA

राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर आज मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में बनाये गये बूथ में बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाने के साथ ही पोलियो वाहन को रवाना कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सविता हयांकी ने बताया कि जनपद में 48,866 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद के विभिन्न ब्लाकों में पोलियो के लिये 653 बूथ बनाये गये है। इन सभी बूथों में वहां के स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को इस कार्य में लगाया गया है इन बूथों में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पोलियो की पहली खुराक बूथ पर पिलाई जायेगी इसके उपरान्त 01 एवं 02 फरवरी, 2021 को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोलियो खुराक दी जायेगी। उन्होंने पोलियो वाहन को रवाना करते समय सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुये कहा कि पोलियो की खुराक से कोई भी बच्चा छूटने न पाये। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ढींगरा, डॉ. दीपकांर डेनियल, योगेश पुरोहित, महिला चिकित्सालय की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ प्रीति पंत, बूथ पर्यवेक्षक रजनीश जोशी सहित बूथ में तैनात स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *