Almora : एसबीआई ने लगाई रात्री चौपाल, रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

⏩ किसान हित में संचालित विविध योजनाओं की दी जानकारी CNE REPORTER, ALMORA भारतीय स्टेट बैंक, कोसी द्वारा कटारमल में आयोजित रात्री चौपाल में जहां…

किसान हित में संचालित विविध योजनाओं की दी जानकारी

CNE REPORTER, ALMORA

भारतीय स्टेट बैंक, कोसी द्वारा कटारमल में आयोजित रात्री चौपाल में जहां रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं किसानों से बातचीत के द्वारा बैंक सेवाओं का फीडबैक लिया गया। यही नहीं, बैंक द्वारा कुछ सम्मानित ग्राहकों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्सावर्धन भी किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक शाखा, कोसी कटारमल, क्षेत्र 2 अल्मोड़ा, हल्द्वानी प्रशासनिक कार्यालय, दिल्ली मंडल द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक बबीता कुमार की अगुवाई में कटारमल गांव में रात्री चौपाल किसान मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी कोसी कटारमल शाखा द्वारा की गई। आयोजन के दौरान कटारमल गांव के ग्राम प्रधान और 200 से अधिक किसान उपस्थित रहे।

इस मौके पर केसीसी, स्वर्ण ऋण, एनिमल हसबेंडरी और विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। रात्रि चौपाल में बैंक द्वारा कुछ सम्मानित ग्राहकों को पुरस्कार वितरित किया गया। रात्रि चौपाल में विहान संस्था द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का जनता ने भरपूर आनंद लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने अनौपचारिक चर्चा सत्र में किसानों से बातचीत की। वहां किसानों ने खुलकर चर्चा की और बैंक सेवाओं के बारे में फीडबैक दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने किसानों को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। ग्राम प्रधान बलवीर सिंह व एडवोकेट महेश टम्टा का विशेष आभार जताया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक बबीता कुमार, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार आर्य, प्रबंधक महेश गोस्वामी व नवीन कुमार, आयोजक प्रबंधक कोसी शाखा मोहन चंद्र कांडपाल, आरएसएम एसबीआई जनरल प्रफुल्ल कुमार, सिसटम मैनेजर धमेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केशवल लाल ने मुख्य सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *