Almora Breaking: बहुचर्चित कैमूना क्रेडिट को—ऑपरेटिव के 56 लाख रुपये के घोटाले का फरार एवं इनामी आरोपी गिरफ्तार (क्या था पूरा मामला—पढ़िए पूरी खबर)

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा पुलिस ने उत्तराखण्ड राज्य के बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में पंजीकृत धारा 406/409/420 भादवि व…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस ने उत्तराखण्ड राज्य के बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में पंजीकृत धारा 406/409/420 भादवि व धारा—3 यूपीआईडी एक्ट बनाम प्रदीप कुमार अस्थाना आदि नामक मुकदमे के वांछित एवं इनामी आरोपी जयपाल सिंह पालनी पुत्र आनन्द सिंह पालनी निवासी ग्राम गागिल, पोस्ट पातलीबगड़, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा को विवेचनाधिकारी एवं सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने आज को कौसानी रोड काटली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा गैर जमानती वारंट के साथ ही धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा जारी की गयी थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपी जयपाल सिंह पालनी की अविलम्ब गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा था।
क्या था पूरा मामला

आरोपी जयपाल सिंह पालनी कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में कुमाऊं रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो सोसायटी की सोमेश्वर शाखा में हुए 56 लाख रुपये के घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों के साथ नामजद था और घटना के बाद से फरार चल रहा था। इसके अलावा वह थाना चौखुटिया, लोहाघाट, बेरीनाग व थाना कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत कुल 06 अभियोगों में वांछित चल रहा था। उल्लेखनीय है कि इस सोसाइटी में हुए घोटाले का मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार अस्थाना के विरूद्ध उत्तराखण्ड के विभिन्न थानों में कुल 18 अभियोग पंजीकृत हैं एवं सोसाइटी के बागेश्वर डिविजन के असिस्टैन्ट मैनेजर दीपक राम के विरूद्ध 4 अभियोग पंजीकृत हैं। इन्हें पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो वर्तमान में जिला कारागार में निरूद्ध हैं।
नगद इनाम की घोषणा

56 लाख रुपये के इस बहुचर्चित घोटाले के आरोपी जयपाल सिंह पालनी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घो​षणा की है जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक डा. नीलेश आनन्द भरणे ने थाना सोमेश्वर पुलिस की सराहना करते हुए गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *