Uttarakhand : पूरे समय खुलेंगे स्कूल, अल्प समय खोलने की कोरोना पाबंदी खत्म

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही अब कोरोना की पाबंदियां हटाते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही अब कोरोना की पाबंदियां हटाते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को पूर्ववत निर्धारित समय तक खोले जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। अब कक्षा छह से इंटर तक की कक्षाएं सिर्फ चार घंटे नहीं, बल्कि पूरे समय तक चलेंगी।

आदेश के तहत सरकारी सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी डे-बोर्डिंग और बोर्डिंग स्कूल पुरानी व्यवस्था के तहत पढ़ाई जारी रख सकेंगे। कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो जाने के चलते सरकार ने स्कूली कक्षाओं को एक दिन में सिर्फ 04 घंटे तक ही संचालित करने की पाबंदी हटा दी है। अब स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पूर्व निर्धारित समयावधि यानी 06 घंटे तक पठन—पाठन कार्य होगा। हालांकि प्राथमिक स्कूलों पर यह नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।

शिक्षा सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने गत दिवस गुरूवार को इसके आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार अभी भी स्कूलों को कोरोना संक्रमण आदि से सुरक्षा के लिए पूर्व से तय सभी मानकों को कड़ाई से पालन करना होगा। ज्ञात रहे कि गत 31 जुलाई को स्कूलों को खोलने की अनुमति देते हुए शैक्षिक अवधि को घटा दिया था। हालांकि अब भी कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। चिकित्सा विज्ञानियों ने आज तक यह नहीं कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर टल चुकी है। अतएव जरूरी है कि शासन जो भी फैसला ले उसमें पूरी सतर्कता बरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *