Big Breaking Uttarakhand : बिजली विभाग का SDO रिश्चत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार यहां विजिलेंस विभाग की विशेष टीम ने आज बिजली घर छापा मार ऊर्जा निगम के एसडीओ को 20 हजार की रिश्वत लेते…

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार

यहां विजिलेंस विभाग की विशेष टीम ने आज बिजली घर छापा मार ऊर्जा निगम के एसडीओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी रिश्वत की एवज में चार माह से पीड़ित को चक्कर कटवा रहा था।

मामला हरिद्वार के कनखल क्षेत्र का है। जहां एक बीजेपी पार्षद की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। जानकारी के अनुसार कनखल क्षेत्र में भाजपा पार्षद के भाई से बिजली कनेक्शन के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। यह आरोप ऊर्जा निगम के एसडीओ पर पार्षद ने लगाते हुए शिकायत दर्ज की।

अजा शनिवार दोपहर देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं विजिलेंस ने बंद कमरे में घंटों तक एसडीओ से पूछताछ की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर के राजा गार्डन से भाजपा पार्षद लोकेश पाल के भाई महेश पाल ने खोखरा तिराहा के पास नया मकान बनाया है, जिसमें विद्युत कनेक्शन हेतु उन्होंने 04 महीने पहले Online आवेदन किया था, लेकिन SDO Sandeep Sharma कभी निरीक्षण तो कभी lower staff report का बहाना बनाते हुए पीड़ित के चक्कर लगवाता जा रहा था।

पीड़ित ने सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर दी, जिसके बाद विजिलेंस ने एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार आज शनिवार दोपहर महेश पाल रूपये लेकर पहुंचा। जैसे ही एसडीओ ने रकम हाथ में पकड़ी, विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद ऊर्जा निगम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम ने इसके बाद तमाम फाइलें भी खंखालीं। हैरानी की बात यह है कि जब इससे पूर्व भाजपा पार्षद ने एसडीओ को फोन कया था, इस बेशर्म अधिकारी ने उनका भी लिहाज नहीं किया। आरोप है कि वह बोला कि वह पार्षद हैं इसलिए उन्हें 05 हजार की वह छूट दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *