चौबटिया में एसडीआरएफ ने दिया आपदा बचाव प्रशिक्षण, 250 एनसीसी कैडेट शामिल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक के आदेश पर चौबटिया आर्मी कैंट में एसडीआरएफ टीम अल्मोड़ा द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण शिविर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक के आदेश पर चौबटिया आर्मी कैंट में एसडीआरएफ टीम अल्मोड़ा द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर में 250 (National Cadet Corps, NCC) कैडेटों व सेना के अधिकारिया, कर्मचारियों को आपदा से बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार, सी०पी०आर० (Cardiopulmonary resuscitation) की जानकारी दी गई। साथ ही गांठ बंधन व रोप रेस्क्यू, रिवर क्रासिंग, लिफ्टिंग एंड मूविंग, 07 इम्प्रोवाइज स्ट्रैचर बनाने का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रैस्क्यू उपकरणों rescue equipment की प्रदर्शनी लगाकर दिखाई गई।

प्रशिक्षण के दौरान एस०डी०आर०एफ० टीम प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह परवाल, कांस्टेबल हरीश सिंह, राकेश चंद, हरीश पांडेय, प्रमोद मठपाल, कांस्टेबल रविन्द्र चंद्र, पेरा मेडिकल अनूप रावत व चालक विमल रावत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *