हल्द्वानी ब्रेकिंगः पुलिस देख भाग रहे थे, पीछाकर दबोचा तो निकली 15 लाख की स्मैक

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तारबोले, एक महिला को स्मैक बेचने का था इरादा सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीः यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस व…

पुलिस देख भाग रहे थे, पीछाकर दबोचा तो निकली 15 लाख की स्मैक

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
बोले, एक महिला को स्मैक बेचने का था इरादा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीः यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है। 15 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो लोगों को दबोचा है। जो भागने की कोशिश कर रहे थे, किंतु पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने उगला कि वह बरेली से यह स्मैक लाकर एक महिला को बेचने के फिराक में थे।

एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपद में नशामुक्त बनाने के लिए प्रभावी चेकिंग के सख्त निर्देश दिए मातहतों को दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में लगातार ऐसे तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह है। आए दिन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र व एसपी सिटी हरबन्स सिंह तथ पुलिस क्ष्ेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी के नेतृत्व में गठित थाना बनभूलपुरा एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 02 स्मैक तस्करों से लाखों रुपये की अवैध स्मैक बरामद की और दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

हुआ यूं कि लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा, थाना वनभूलपुरा के पास से पैदल आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को हिरासत लेकर तलाशी ली, तो आरोपी मो. जुनैद पुत्र मो. फाजिल निवासी असालतपुरा बड़ी मस्जिद थाना गलशहीद, जिला मुरादाबाद, उ.प्र. और मो. बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम निवासी असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गल शहीद जिला मुरादाबाद उ.प्र. के कब्जे से क्रमशः 91.50 ग्राम अवैध स्मैक व 64 ग्राम अवैध स्मैक कुल 155.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।

पूछताछ के दौरान आरोपियेां ने बताया कि वह भारी मात्रा में स्मैक को मीरगंज बरेली से इरफान तथा राजा नाम के दो व्यक्तियों से कम दामों में खरीद कर बनभूलपुरा लाए थे। यह स्मैक एक बनभूलपुरा की एक महिला को देने जा रहे थे। पुलिस अभी छानबीन कर रही है और इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी, शंकर नयाल, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कुन्दन कठायत, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, मो. यासीन, दिलशाद अहमद, अशोक रावत व दिनेश नगरकोटी शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 05 हजार रुपये के नगर पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *