HomeUttarakhandAlmoraहल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से गणित विषय में शोध के लिए पूरे...

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से गणित विषय में शोध के लिए पूरे देश में निर्धारित पांच सीटों में अल्मोड़ा के ललित का चयन

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) से एक और प्रतिभा बाहर निकली है, जी हां एमबीपीजी कॉलेज से एमएससी गणित की पढ़ाई करने वाले छात्र ललित थुवाल का चयन पीएचडी के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु में हुआ है।

गणित विषय में शोध के लिए पूरे देश में निर्धारित पांच सीटों में ललित उत्तराखंड से चुने गए इकलौते छात्र हैं। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. बीआर पंत और विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सचदेवा ने उनका स्वागत किया। साथ ही ललित ने विद्यार्थियों को पीएचडी के लिए तैयारी के टिप्स भी दिए।

ललित थुवाल मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के शहर फाटक के रहने वाले हैं। हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि एमएससी में दाखिले के बाद से ही नेट-जेआरएफ की तैयारी शुरू कर दी थी।

2019 और 2020 की नेट-जेआरएफ पास किया। 2020 की परीक्षा में पूरे देश में उन्हें 39 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। सत्र 2020 और 2021 गेट भी क्वालीफाई किया। बताया कि इसी साल गणित के टॉप संस्थान टीआईएफआर मुम्बई की परीक्षा पास की है। उनकी नेट-जेआरएफ रैंकिंग के आधार पर आईआईएससी की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हुए। तब उनका चयन हुआ।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पीआरडी जवानों के लिए मुख्यमंत्री धामी ने की बड़ी घोषणा

चीनी रोवर ने चांद में देखी रहस्यमयी चीज, ​एलियन की झोपड़ी दिया गया है नाम !

उत्तराखंड में नो वर्क नो पे का आदेश जारी – कर्मचारियों की हड़ताल धरना-प्रदर्शन पर लगाई रोक


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments