नालागढ़ न्यूज : पीएचसी ढेला में विश्व दृष्टि विकास दिवस पर गोष्ठी व रैली

नालागढ़। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेला में आशा कार्यकर्ताओं की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। विश्व दृष्टि विकार दिवस के…

नालागढ़। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेला में आशा कार्यकर्ताओं की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। विश्व दृष्टि विकार दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दृष्टि विकार के विभिन्न कारणों व उनके निवारण के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल ने आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि बहुत से लोग आंखों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अभाव तथा लापरवाही के कारण अंधेपन का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने ने बताया कि आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों की विशेष देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता संतुलित आहार तथा व्यायाम के अलावा आंखों को धूल मिट्टी, तेज धूप औद्योगिक तथा वाहनों के प्रदूषण से बचाना भी अत्यंत आवश्यक है।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें


चमन लाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में लैपटॉप तथा मोबाइल का बढ़ता इस्तेमाल भी आंखों पर गहरा दुष्प्रभाव डाल रहा है जिस कारण से धीरे-धीरे आंखों की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं तथा आंखों में कई प्रकार के रोग पैदा हो जाते हैं।उन्होंने बताया कि मोबाइल तथा लैपटॉप के सीमित उपयोग तथा आंखों को प्रदूषण से बचाकर दृष्टि से संबंधित अनेक प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *