अल्मोड़ा बाजार में वाहनों का आवागमन करें प्रतिबंधित, सीनियर सिटिजंस की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर के वरिष्ठ नागरिक आज सबसे अधिक अनियंत्रित यातायात व बेलगाम तेज रफ्तार बाइक चालकों से परेशान हैं। उनके सुरक्षित पैदल चलने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर के वरिष्ठ नागरिक आज सबसे अधिक अनियंत्रित यातायात व बेलगाम तेज रफ्तार बाइक चालकों से परेशान हैं। उनके सुरक्षित पैदल चलने के रास्ते निरंतर सिमटते चले जा रहे हैं। गली—मोहल्लों तक को आने वाले पैदल मार्गों पर हाई स्पीड बाइकर्स का कब्जा है। यही सब समस्यायें आज एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बुलाई गई मिटिंग में Senior Citizens ने रखी।

डे केयर सेंटर के पदाधिकारियों से मुखातिब हुए एससपी

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा डे-केयर सेंटर अल्मोडा के सभी सदस्यों के साथ पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डे-केयर के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एसएसपी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये तथा हाल में हुई कुछ चोरियों की घटनाओं के खुलासे, नशाखोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान पर उनकी प्रशंसा भी की गई।

एसएसपी ने गंभीरता से सुनी समस्यायें

इस मौके पर डे-केयर के अध्यक्ष हेम चन्द जोशी द्वारा बताया गया कि डे केयर सेंटर का मुख्य उद्देश्य नगर में आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विचार—विमर्श और शासन एवं प्रशासन को अवगत कराना है। एसएसपी ने सभी सदस्यों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। उन्होंने कहा कि वह उनकी समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगे।

तेज रफ्तार बाइकर्स के चलते पैदल चलना दूभर

बैठक में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ सीनियर सिटिजन जो जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अकेले निवासरत हैैं उनकी काफी समस्यायें रहती हैं। कुछ बाइकर्स तीव्र गति से वाहन चलाते हैं। सड़क संकरी होने के कारण पैदल चलने वाले बुजुर्गो में भय रहता है। कुछ युवा नशे में लिप्त गली मोहल्लो में अराजकता का माहोल उत्पन्न करते हैं, जिससे असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है। साथ ही उन्होंने वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था तथा सड़क किनारे पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की आवश्यकता पर बल दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने थाना बाजार से मिलन चौक तिराहे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने तथा लक्ष्मेश्वर एवं करबला तिराहे पर यातायात संकेतों एवं नगर यातायात व्यवस्था संबंधित बोर्ड लगाये जाने की मांग भी की।

सभी थानों में होगी मासिक बैठकें

एसएसपी ने कहा कि जनपद के सभी थानों में मासिक रूप से सीनियर सिटिजनों की थानाध्यक्षों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उनकी समस्याओं के निराकरण के प्रयास होंगे। वह स्वयं भी निरीक्षण करेंगे। बीट कांस्टेबलों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र के एकल वरिष्ठों नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानकर उनकी समस्याओं के निराकरण के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने पीआरओ हेमा ऐठानी को सीनियर सिटिजनों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित भी किया।

यातायात व्यवस्था को सुधारा जायेगा

यातायात के संबंध में कहा कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं सड़कों की क्षमता पूर्ववत है। चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वाहन एक ही साइड पर पार्क करवाया जायें। उन्होंने कहा कि खतरनाक व तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में शीघ्र बोर्ड लगवाये जायेंगे।

नशाखोरी पर अंकुश लगाना जरूरी

नशे के संबंध में कहा कि पहाड़ों में जो नशा सप्लाई हो रहा है उसे रोकना बहुत जरूरी है, जिससे युवा पीढ़ियों को इस जाल में फंसने से बचाया जा सके। इस पर कार्यवाही कर लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त नशे में लिप्त युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी, जिनमें वरिष्ठ नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

बैठक में संरक्षक आनंद सिंह बगड़वाल, उपाध्यक्ष डॅा. गोकुलानन्द सिंह रावत, महासचिव एससी काण्डपाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, आनन्द बल्लभ लोहनी, चन्द्रमणी भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, गिरीश चन्द्र जोशी, नवीन लाल साह, मनोहर सिंह नेगी, गिरीश चन्द्र जोशी, गजेन्द्र सिंह, आशा कर्नाटक, आशा पन्त, प्रताप सिंह सत्याल, रीता दुर्गापाल, पुष्पा कैड़ा, लीला खोलिया, सुनयना मेहरा एवं पुलिस विभाग के वाचक विजय सिंह नेगी, पीआरओ श्रीमती हेमा ऐठानी, कानि. कविन्द्र देउपा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *