आरआईडीएफ योजनांतर्गत लाभान्वित होंगे छोटे व मध्यम कृषक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा छोटे व मध्यम किसानों को नाबार्ड की RIDF योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। जिसके तहत कलस्टर के आधार पर फूल व सब्जी उत्पादन के लिए छोटे पॉलीहाउस स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 80 प्रतिशत राज सहायता दी जाएगी। यह जानकारी मुख्य उद्यान अधिकारी ने दी है।
नाबार्ड की आरआईडीएफ योजनांतर्गत सब्जी एवं फूलों के उत्पादन के लिए कलस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउसों (Polyhouse) से किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में 50 वर्गमीटर से 500 वर्गमीटर तक पॉलीहाउस स्थापित किए जा सकते हैं। जिसमें कुल लागत में 80 फीसदी राज सहायता देय होगी। पॉलीहाउस स्थापना के बाद केवल पहले वर्ष में फूल व सब्जी रोपण के लिए यह 80 प्रतिशत राज सहायता देय होगी। एक समूह में कम से कम पांच कृषक होने अनिवार्य हैं। जिन्हें कम से कम 10 पॉलीहाउसों से लाभान्वित किया जा सकता है।
गरीबों की हिमायत, समाज की बेहतरी है वकालत का उद्देश्य : सुधांशु धुलिया
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की इस योजना के तहत प्रति कलस्टर 25 या उससे अधिक पॉलीहाउसों की स्थापना की जा सकती है। योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2023-24 में किया जाएगा। योजना अंतर्गत छोटे व मध्यम कृषक, महिलाएं, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों, उद्यान, कृषि, NRLM, ग्राम्य विकास, PPO, REAP, FPC, JICA, PACS, PG में पंजीकृत समूह योजना अंतर्गत आवेदन के पात्र होंगे।
आवेदन के लिए विभाग की बेवसाइट http://dohfp.uk.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया है कि इच्छुक कृषक अपने निकटतम प्रभारी, उद्यान सचल दल केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
शादी में आई महिला के जेवरात चोरी, सगे-संबंधियों पर ही शक, मुकदमा दर्ज