लालकुआं ब्रेकिंग : हल्दूचौड़ लूटकांड का सातवां आरोपी भी गिरफ्तार, अब बारी घर के भेदी की

मुकेश कुमार लालकुआं। गत शुक्रवार की शाम हल्दूचौड़ में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से हुई लूट का सातवां आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब…


मुकेश कुमार

लालकुआं। गत शुक्रवार की शाम हल्दूचौड़ में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से हुई लूट का सातवां आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस षड्यंत्र में शामिल रहे स्थानीय पव्यक्ति की तलाश में जुटी है।
बता दें कि शुक्रवार की शाम अपराधियों ने शिवालिकपुरम निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राजाराम शर्मा से तमंचे की नोक पर डेढ़ लाख रुपये व लाइसेंसी रिवाल्वर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी होंडा सिटी कार से आए थे। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एसओजी समेत कोतवाली पुलिस की कई टीम बनाकर लूट कांड के खुलासे में लगा दी। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने मामले में दीपक बाजपेयी पुत्र रामानन्द बाजपेयी, मुनेन्द्र शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी बरेली, अरुणेश कुमार सिह पुत्र राम पाल सिह निवासी शाहजहाँपुर, राजीव गुप्ता पुत्र स्व राम मूर्ती गुप्ता निवासी हरदोई, शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र निवासी बरेली व कमल किशोर पुत्र कृष्ण निवासी शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य अभियुक्त प्रदीप तिवारी के साथ ही पीड़ित ट्रांसपोर्टर के करीबी को वांछित घोषित किया था। अभियुक्तों के पास से लूट की धनराशि, लूटा गया रिवाल्वर व घटना में प्रयुक्त 2 तंमचे 315 बोर,8 कारतूस,1 देसी रिवाल्वर दो कारतूस तथा एक चाकू व घटना में प्रयुक्त होंडा सीटी कार व एक बाइक भी बरामद की गई।
इधर सोमवार की रात को पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी प्रदीप तिवारी को भी नगला उधमसिंह नगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह रेलगाड़ी द्वारा भागने के फिराक में था। जिसके बाद अब ट्रांसपोर्टर के करीबी व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जिसने ही राजा राम शर्मा के बारे में लुटेरों को जानकारी दी थी। कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक सात आरोपी पुलिस के गिरफ्त आ चुके हैं। अब लूट षड्यंत्र की कहानी लिखने वाले अंतिम आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा।
इस सफलता को हासिल करने वाली टीम में सर्विलांस टीम के आरक्षी किशन चन्द्र शर्मा व गिरीश भट्ट, निरीक्षक सुधीर कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सिह, उनि द्वितीय मुनब्बर हुसैन, संजय बृजवाल, कमित जोशी, संजीत राठौर, दिनेश जोशी, आरक्षी आनन्द पुरी,तरुण मेहता, सुरेन्द्र सिन्दे,वीरेन्द्र चौहान के साथ ही एसओजी टीम निरीक्षक मनोज रतूणी, हवलदार दीपक अरोरा, आरक्षी चन्दन नेगी, भानु प्रताप व जितेन्द्र कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *