लालकुआं न्यूज: श्रमजीवी पत्रकारों ने झन्डारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस

लालकुआं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर ईकाई के तत्वाधान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम कोतवाली चौराहे के सामने लुधियाना कंपलेक्स मीडिया…

लालकुआं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर ईकाई के तत्वाधान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम कोतवाली चौराहे के सामने लुधियाना कंपलेक्स मीडिया हाउस कार्यालय पर किया गया। जिसमें यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। झंडारोहण यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व महामंत्री अजय अनेजा ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण के बाद मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र गान गाकर अमर बलिदानी शहदो को नमन किया।इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए गए।
इस दौरान मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि देश की आज़ादी में पत्रकार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। पत्रकारों ने हमेशा निस्वार्थ, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के जरिए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए काम किया।
इधर नगर महामंत्री अजय अनेजा ने कहा कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और आज के समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा संवैधानिक देश है उन्होंने सभी पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य दीवान सिंह बिष्ट, संरक्षक अवनीश चौधरी, मुकेश कुमार, जफर अंसारी सोनू बत्रा ,सचिन गुप्ता ,मुन्ना अंसारी, गुड्डू भारती ,विनोद गुप्ता ,सुनील सिंह, धर्मेंद्र आर्य, नंद राम आर्य, भाजपा युवा नेता शेखर संभल, वरिष्ठ समाजसेवी पान सिंह खत्री ,समाजसेवी सचिन अग्रवाल, दयानाथ प्रजापति, भानु, राजा यादव, युडी मसिह, सहित कई पत्रकार गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *