सितारगंज ब्रेकिंग : जर्जर सिडकुल रोड की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लोनिवि के खिलाफ चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान, सीएम से भी करेंगे मुलाकात

नारायण सिंह रावतसितारगंज। सिडकुल मार्ग की जर्जर हालत से गुस्साए सिसौना के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने…

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सिडकुल मार्ग की जर्जर हालत से गुस्साए सिसौना के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनाने, सड़क के किनारे लगाये होर्डिंग्स में आये दिन हो रहे हादसों, उड़ती धूल से क्षेत्र में फैल रही बीमारियों के लिए लोनिवि को जिम्मेदार ठहराते हुए केस दर्ज करने की मांग की है। साथ ही जल्द मुख्यमंत्री से मिलेंगे और ज्ञापन भी सौंपेंगे।

मुकेश सनवाल


सिडकुल मार्ग की हालत बेहद दयनीय हो गई है।
सिसौना और आसपास की करीब 6 किमी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सिसौना के ग्रामीण सड़क के लिए आमरण अनशन करने के साथ ही सीएम से भी मिल चुके हैं। बावजूद इसके सड़क निर्माण के लिए बजट नहीं मिला है। ग्रामीणों के अनुसार सिडकुल से हर माह करोड़ों का टैक्स सरकार को मिलता है। इसके अलावा खनन से सरकार को करोड़ों की राजस्व मिलता है। इसके बाद भी लोनिवि जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सनवाल ने कहा लोनिवि के अफसर सड़क बनाने के लिए गंभीर नहीं है। इसलिए उन पर केस दर्ज होना चाहिए। कहा सड़क के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वे शीघ्र इस संबंध में सीएम से भी मिलेंगे। इधर, लोनिवि के एई प्रमोद सुयाल ने कहा छह किमी के लिए सड़क के लिए सात करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। जिसमें आपत्तियां लग गई थी। पुन: प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है। सड़क की तत्काल मरम्मत के लिए 27 लाख का प्रस्ताव दैवीय आपदा में भी बनाया गया है। मुकेश सनवाल ने कहा कि यहां औद्योगिक पार्क है जिसके चलते अन्य राज्यों के वाहनों की आवाजाही है। रोड़ जर्जर हालत में जिसके चलते दुघर्टना का ग्राफ बढ़ रहा है। साथ ही आसपास के रहने वाले परिवार रोड की धूल मिट्टी से से बीमार पड़ रहे है अगर कोई भी इस रोड के चलते जन हानि हुई तो इस पर क्षेत्रवासी लोनिवि पर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *