Breaking: अल्मोड़ा जिले में 05 लाख रुपये के चांदी के आभूषण बरामद, साझा टीम का कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अंतर्गत साझा टीम ने 05 लाख रुपये से अधिक कीमत के चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इन्हें परिवहन कर रहे व्यक्ति…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अंतर्गत साझा टीम ने 05 लाख रुपये से अधिक कीमत के चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इन्हें परिवहन कर रहे व्यक्ति के पास वैध कागजात नहीं होने से पुलिस ने यह करीब 7.744 किलोग्राम चांदी सीज कर ली है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश के चलते जनपद में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। आदर्श आचार संहिता के चलते चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में थाना सल्ट पुलिस, एसओजी व एफएसटी की संयुक्त टीम ने संयुक्त चेकिंग की। जिसमें कटपतिया तिराहा स्याल्दे के पास मोटर साइकिल संख्या UK—25 BF-7372 (हीरो पैसन प्रो) के चालक कुलदीप रस्तोगी पुत्र दयानन्द रस्तोगी, निवासी साहूकारा कूँचा राजेगुरू बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से करीब 7.744 किलोग्राम चांदी बरामद हुई। जो विभिन्न आभूषणों के रूप में मिली। जिसकी कीमत करीब 5,03,360 रुपये बताई गई है। यह चांदी बिना वैध कागजात के ही परिवहन की जा रही थी। बरामद धातु को मौके पर ही FST टीम ने सीज कर वैधानिक कार्यवाही की।
चांदी के ये आभूषण मिले
लेडीज अंगूठी 42 नग, बच्चे के धागुले 10 नग, ताबीज-30 नग, अंगूठी 84 नग, बिछिया 301 नग, बड़ी पाजेब 01 जोड़ा, मंगलसूत्र लाकेट 06 नग, मंगलसूत्र की चेन 06 नग, गले की चेन 18 नग, बच्चों की पायल 18 जोड़े, लेडीज पायल 53 जोड़े, पैकेट पायल 38 जोड़ा बरामद हुए। पुलिस ने कुल नगों की संख्या 759 बताई गई है। जिनका कुल वजन करीब 7.744 KG है।
फेरी की बात कही

मोटरसाईकिल चालक ने पूछताछ में बताया कि वह फेरी लगाने का कार्य करता है तथा चांदी को बरेली से लाकर सराईखेत फेरी करने ले जा रहा था। संयुक्त टीम में एफएसटी के सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, एसआई सुनील कुमार, सल्ट थाने के कांस्टेबिल मोहन सिंह, अजीत कुमार, जबर सिंह व भूपेंद्र पाल, एसओजी से कांस्टेबिल मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *