सितारगंज न्यूज़ : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने एलएसी पर शहीद हुए सैनिकों दी श्रद्धांजलि

नारायण सिंह रावत सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म उपसचिव राकेश बैरागी रतनफार्म संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म उपसचिव राकेश बैरागी रतनफार्म संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था पदाधिकारियों ने एलएसी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन सैनिकों के द्वारा भारतीय सेना पर खूनी हमले में शहीद भारतीय सेना के जवानों को संस्था पदाधिकारियों ने शक्तिफार्म में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ समाजसेवी रामचन्द्र राय ने संयुक्त से कहा की एलएसी लद्दाख के गलवाल घाटी में बीते सोमवार को रात के अंधेरे में चोरी चुपके हत्यारे चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया।

जिसमें बीस भारतीय सेना के जवान शहीद हुए जिनके इस बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते जिसका खामियाजा चीन को हर हाल में भरना ही होगा क्योंकि चीन हमेशा एलएसी में भारतीय सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार कर भारत की सीमा को अपने कब्जे में करने का लगातार प्रयास करता है। लेकिन भारतीय सेना के अदम साहस के चलते चीन को हर बार उल्टे पैर वापस जाना पड़ा है लेकिन अब चीन हमेशा अपने दोगले पन की सारी हदें पार करता जा रहा है जिससे अब भारतीय सेना के साथ-साथ हम सभी भारतवासियों का धैर्य जवाब दे रहा है। इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग करते हैं कि अब भारत को चीन पर कूटनीति के साथ-साथ कूटना नीति शुरू कर देनी चाहिए।

जिससे से चीन को उसकी असली औकात पता चल सके की भारत ने अगर चीन को कूटना शुरू कर दिया। तो चीन विश्व के मानचित्र में एक छोटा सा हिस्सा बनकर रहें जाएगा क्योंकि हमारे भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते हैं। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने में शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ, सचिव श्रीवास पाल, उपसचिव राकेश बैरागी, कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी, चन्दन सरकार, विजय चन्द, सीमा सरकार, रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री, प्रदीप मण्डल, वासुदेव सरकार, बाबू कंकन मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *