सितारगंज : भारत विकास परिषद की सितारगंज शाखा ने मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

नारायण सिंह रावतसितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता खूब…

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता खूब सिंह विकल तहसील प्रचारक अभिषेक, प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, प्रांतीय संरक्षक अजीत सिंह जोशन व अध्यक्ष महेश मित्तल ने संयुक्त रुप से मां भारती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि खूब सिंह विकल ने कहा कि बेटी है तो सृष्टि है सृष्टि अर्थात समाज है देश हे, बेटियों को शिक्षित करें उनका जीवन कैसे अच्छा रहे उसके लिऐ उन्हें बेहतर शिक्षा दें व भरपूर प्यार करें और बेटियों को उनका अधिकार दें, बेटी है तो कल है नहीं तो यह सृष्टि ही नहीं रहेगी। भारत ही नहीं विश्व स्तर पर बेटियों ने परचम लहराया है हम सभी को बेटे व बेटियों में फर्क दूर कर समान अधिकार देना चाहिये।

महिला संयोजिका आकांक्षा अग्रवाल ने बताया कि परिषद द्वारा उत्तराखंड की प्रत्येक शाखा के माध्यम से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है इसी के तहत 50 बच्चों को स्वेटर वितरित किये। तहसील प्रचारक अभिषेक ने कहा कि भारत विकास परिषद गैर राजनैतिक संगठन है जो कि समाज में लगातार जनमानस के समाज कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम को प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल व अध्यक्ष महेश मित्तल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तहसील प्रचारक अभिषेक, अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल, महेश मित्तल, राजू हरियाणवी, राकेश त्यागी, नवीन भट्ट निराला, सतीश उपाध्याय, मंजू तनेजा, पूनम झिंझरिया, प्रदीप प्रजापति, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह दरम्याल, विनोद दूबे, अमन पाण्डेय, कीर्तिबल्लभ व तुला राम आदि।

गुजरात : सड़क किनारे सो रहे मज़दूरों को बेक़ाबू वाहन ने कुचला, 15 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *