सितारगंज न्यूज़ : आधार कार्ड केंद्र को खोलने के लिए जनता ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

नारायण सिंह रावत सितारगंज। शहरी व ग्रामीण जनता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बैंकों व अन्य संस्थाओं द्वारा नए आधार कार्ड बनाने तथा उनमें संशोधन…


नारायण सिंह रावत

सितारगंज। शहरी व ग्रामीण जनता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बैंकों व अन्य संस्थाओं द्वारा नए आधार कार्ड बनाने तथा उनमें संशोधन के कार्य पुन: शुरू कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अब जब सरकार द्वारा अनलॉक डाउन कर दिया गया है और बैंक व अन्य सभी संस्थाओं ने कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिये हैं तो ऐसे में आधार कार्ड बनाने तथा उनमें संशोधन के कार्य को भी शुरू कर देना चाहिए था, जो कि अब तक शुरू नहीं हुआ है।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण आधार कार्ड बनाने के कार्य को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सभी बैंक व अन्य सं​बंधित सभी संस्थाओं ने अपने अपने कार्य शुरू कर दिए हैं। लेकिन, अभी तक इन के द्वारा नए आधार कार्ड बनाने शुरू नहीं किये हैं और ना ही पुराने आधार कार्डों में कोई संशोधन किया जा रहा है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में ​लिखा गया है कि सबसे ज्यादा परेशानी नवजात शिशुओं के आधार कार्ड न बनने से उनके माता पिता परेशान है।

तो वही ऐसे व्यक्ति् जिनकी की शादी हो चुकी है, उनकी पत्नी के आधार कार्ड में पता संशोधित नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा ऐसे भी गरीब व्यक्ति हैं जिनके आधार कार्डों में सामान्य त्रुटियां जैसे जन्म तिथि, नाम पता आदि सही मिलाने से न होने के कारण बैंकों में लेन देन में भारी परेशानी हो रही है। लिहाजा, ऐसे में बैंकों तथा अन्य संबंधित संस्थाओं जो कि पूर्व में आधार कार्ड बना रही थी, को तुरंत ही आधार कार्ड बनाने तथा उनमें संशोधन करने के आदेश पारित किये जाए ताकि आम जनता परेशानी से बच सके। पत्र में मुख्य रूप से फईम मलिक, पूरन सिंह, समीर पांशा, जहीर, सोनी, मो यूनिस, अफसार, रेहान आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *