अल्मोड़ा न्यूज: पुलिस ने पृथक—पृथक मामलों में छह किए गिरफ्तार और तीन वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अंतर्गत नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का क्रम जारी हैं। इस बीच अलग—अलग मामलों में जनपद भर में छह…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अंतर्गत नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का क्रम जारी हैं। इस बीच अलग—अलग मामलों में जनपद भर में छह लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई जबकि तीन वाहनों को सीज कर लिया।
नशे में वाहन चला रहे दो गिरफ्तार
कोतवाली रानीखेत अंतर्गत वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम ने वाहन चेकिंग के दौरान मोहित सिंह बिष्ट उर्फ गौरव पुत्र प्रताप सिंह निवासी जोग्याड़ी, पोस्ट पिलखोली रानीखेत के वाहन संख्या यूके 01 ए-4695 त​था चालक त्रिलोक सिंह बोरा पुत्र चंदन सिंह बोरा निवासी बधाण, चिड़ियानौला के वाहन संख्या यूके-04—9468 को सीज कर लिया और दोनों व्यक्तियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। वजह ये थी कि ये दोनों ही नशे में वाहन चला रहे थे।
ढाबे में शराब पिलाते पकड़ा
थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत की टीम ने होटल ढाबा चेकिंग के बीच सल्ट क्षेत्र के मरचूला में धीरज सिंह रावत पुत्र सागर सिंह रावत निवासी कूपी, पोस्ट मरचूला को अपने ढाबे में ग्राहकों को शराब परोसते पाया और मौके से ऐसे साक्ष्यों के साथ ही 30 पव्वे देशी गुलाब मार्का अवैध शराब बरामद की। इस जुर्म में उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया।
नशे में उत्पाद मचाते तीन गिरफ्तार
सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में हुड़दंग मचाते दो व्यक्तियों को थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ संयोजन शुल्क वसूलते हुए कार्रवाई की। इनमें सोमेश्वर क्षेत्र के महेश सिंह रजवार पुत्र भगवत सिंह रजवार निवासी ग्राम ज्यूला व शंकर राम पुत्र भवानी राम निवासी ग्राम रमेलाडूंगरी शामिल हैं। उधर भतरोंजखान क्षेत्र में चौकी प्रभारी देवेंद ​सामंत ने किनारी बाजार में शराब के नशे में उत्पात मचाकर शांति भंग कर रहे हरीश मावड़ी पुत्र स्व. अनूप मावड़ी निवासी किनाड़ी बाज़ार को गिरफ्तार कर संयोजन शुल्क जमा करवाया।
मानक से अधिक खनिज ढोने पर वाहन सीज
थाना चौखुटिया अंतर्गत उप निरीक्षक मनमोहन सिंह मेहरा की टीम ने चांदीखेत में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-11 सीए 1233 को चैक किया, तो पता चला कि चालक खुशाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी डोडिकोट वासिदी पौड़ी गढ़वाल इस वाहन में निर्धारित मानक से 41 कुंटल ज्यादा खनिज परिवहन कर रहा है। इस पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 66, 192(ए), 194(1) व 207 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *